SL vs ZIM 2nd T20I Dream 11 Prediction:  श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका ने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली. अब दोनों टीमें दूसरे मैच में 16 जनवरी आमने-सामने होगी. सिकंदर रज़ा की अगुआई वाली मेहमान टीम जिम्बाब्वे को पिछले मैच में मेजबान श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया था. वहीं, श्रीलंका अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. जबकि जिम्बाब्वे इस मैच में वापसी कर सीरीज को 1-1 से बराबर करने चाहेगा. इस मौके पर हम आपको श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 टीम ( SL vs ZIM 2nd T20I Dream 11 Prediction), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( SL vs ZIM 2nd T20I Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर:
कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ), सदीरा समरविक्रमा ( Sadeera Samarwickrama ).
बल्लेबाज: क्रेग एर्विन ( Craige Ervine ), पथुम निसांका ( Pathum Nissanka ), चैरिथ असलांका ( Charith Aslanka ), रयान बर्ल ( Ryan Burl ).
ऑलराउंडर: सिकंदर रजा ( Sikandar Raza ), वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasranga ), एंजेलो मैथ्यूज ( Angelo Mathews ), सीन विलियम्स ( Sean Williams ).
गेंदबाज: दिलशान मधुशंका ( Dilshan Madhushanka ).


Choice 1:- कप्तान: सिकंदर रजा ( Sikandar Raza ), उप-कप्तान: वनिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasranga ).
Choice 1:- कप्तान: कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ), उप-कप्तान: ( Dilshan Madhushanka ).


श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे  पिच रिपोर्ट  ( Sri Lanka vs Zimbabwe Pitch Report )


आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान श्रीलंका का सबसे बड़ा मैदान कहा माना जाता है.  अगर यहां की पिच की बात करें तो, यहां की विकेट धीमी रहती है. हालांकि, शुरुआत में नई गेंद के साथ फास्ट बॉलरों को यहां काफी मदद मिलती है.लेकिन इसके बाद तेज गेंदबाजों को पिच से खास मदद नहीं मिलती है. वहीं टॉस जीतने वाली यहां पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. क्योंकि इस मौसम में ओस अहम भूमिका निभाती है.  


श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग 11  ( Sri Lanka vs Zimbabwe Probable Playing 11 )


श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 ( Sri Lanka Probable Playing 11 )
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजलो मैथ्यूज, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), दाशुन शनाका, दुषमिंथा चमीरा, महेश तीक्षाणा, नुवान तुषारा.


जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग 11 ( Zimbabwe Probable Playing 11 )
टीएस कमुनहुकामवे, क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, ब्रायन बेनेट, ल्युक जोंगवे, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), हेमिल्टन मसकाद्ज़ा, आर नगारवा, ब्लेजिंग मुज़ारबानी.