Sourav Ganguly Statement: BCCI चेयरमैन पद से हटने पर निराश दिखे सौरव गांगुली, कह दी ये बड़ी बातें
Sourav Ganguly Statement: बीसीसीआई पद से हटने के बाद सौरव गांगुली का बयान सामने आया है. मीडिया से की गई इस बातचीत के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि सौरव गांगुली काफी निराश हैं. जानिए पूरा मामला
Sourav Ganguly Statement: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को BCCI चेयरमैन के पद से हटाए जाने को लेकर कई बातें सामने आ रही थीं. जिसके बाद अब दादा का खुद इस मामले में बयान आया है. जिससे ऐसा जाहिर हो रहा है कि वह काफी निराश हैं. गांगुली ने कहा है कि मुझे अब इस पद से अलविदा कहना होगा और अब मैं कुछ और करूंगा.
सौरव गांगुली ने क्या कहा?
पद से हटने के बाद सौरव गांगुली ने मीडिया से खिताब किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पांच साल एसोसिएशन ऑफ बंगाल का अध्यक्ष रहा हूं, फिर मैं तीन साल बीसीसीआई का भी अध्यक्ष रहा. इन सभी जिम्मेदारियों को संभालने के बाद अब मुझे अलविदा कहना होगा, अब मैं कुछ और करूंगा. गांगुली ने कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर आपके सामने बहुत बड़ी चुनौती होती है और एक प्रशंसक के तौर पर आपको बड़ा योगदान देना होता है. बतौर लीडर आप एक करियर बनाते हैं और टीम बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: शादाब खान के लिए लड़की की तलाश शुरू! रखी ऐसी शर्तें कि खड़ा हो गया विवाद
सौरव गांगुली आगे कहते हैं कि आपको टीम के लिए चीजों को बेहतर बनाना होगा. एक खिलाड़ी होने के नाते मैं लंबे वक्त तक खेलता रहा और मुझे बहुत मजा आया. एक प्रशंसक के तौर पर मैं कई यादगार और महान पलों का हिस्सा बना. आप हमेशा के लिए नहीं खेल सकते, आप हमेशा के लिए प्रशंसक भी नहीं रह सकते. सौरव के इस बयान के बाद काफी हद तक ऐसा महसूस हो रहा है कि वह इस फैसले से काफी निराश हैं.
नया बीसीसीआई अध्यक्ष कौन बनेगा?
आपको बता दें सौरव गांगुली पिछले तीन सालों से बीसीसीआई चेयरमैन के पद पर थे. अब राहुल के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी का अध्यक्ष पद के लिए नाम समाने आ रहा है. दरअसल बिन्नी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. रोजर के अलावा अभी कोई और अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं है.
क्या है मामला?
आपको बता दें पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया था. जिसके बाद सौरव गांगुली अगले तीन वर्षों के लिए बीसीसीआई चेयरमैन के पद पर बने रह सकते थे. देश की सबसे बड़ी अदालत का फैसला आने के बाद भी उनके हाथ बाज़ी क्यों जा रही है इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. कहा जा रहा है कि इसके पीछे की वजहें शायद ही कभी बाहर आ पाएं. पिछले दिनों हुई बोर्ड की मीटिंग में सौरव गांगुली ने इस पद बने रहने की ख्वाहिश जाहिर की थी लेकिन उन्हें IPL के चेयरमैन का पद दिया जा रहा था. जिसे गांगुली ने लेने से इनकार कर दिया था.