IND vs SL: भारत के लिए स्पिनर्स बने चुनौती, क्या श्रीलंका का 27 सालों का लम्बा इंतजार होगा खत्म ?
IND vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज में मिली करारी को हार को भूलकर वनडे सीरीज में अच्छी वापसी की है. श्रीलंका 1-0 से आगे है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान श्रीलंकाई स्पिनर्स का है. भारत के लिए विराट कोहली का फॉर्म का सबसे बड़ी चुनौती है.
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. मेजबान श्रीलंका ने सीरीज के दूसरे मैच में भारत को हराकर बढ़त बना ली है, जबकि पहला वनडे टाई हो गया था. अब दोनों टीमों की भिड़ंत आखिरी व तीसरे वनडे में कोलंबो में होगी. इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर श्रीलंका 27 साल के लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेगा. वहीं, भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ भारत को आखिरी बार वनडे सीरीज में साल 1997 में हार का सामना करना पड़ा था. अगर रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद सीरीज गंवाने से बचना है तो उनके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. क्योंकि पहले दोनों मैचों में बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसका श्रेय श्रीलंका के स्पिनर्स को जाता है.
बतौर कोच गौतम गंभीर का पहला वनडे सीरीज निराशाजनक
पहले दोनों मुकाबलों में श्रीलंकाई स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई. ऐसे में अगर तीसरे और अंतिम मैच में भारत को जीत दर्ज करनी है तो उन्हें श्रीलंकाई स्पिनरों पर हावी होकर खेलना होगा. गौतम गंभीर की मुख्य कोच के रूप में यह पहली वनडे सीरीज है और वह निश्चित तौर पर हार के साथ शुरुआत नहीं करना चाहेंगे.
27 साल में 11 सीरीज जीती है टीम इंडिया
अर्जुन रणतुंगा की नेतृत्व वाली टीम ने सचिन तेंदुलकर अगुआई वाली टीम इंडिया को तीनों मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा किया था. भारत और श्रीलंका के बीच तब से लेकर अब 11 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. इन सभी में सीरीज में भारतीय टीम विजयी रही है. लेकिन भारत मौजूदा सीरीज को नहीं जीत पाएगा क्योंकि पहला मैच टाई हो गया था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत की नजर सीरीज को बराबर करने पर टिकी हुई हैं.
कोहली का फॉर्म भारत के लिए चिंताजनक
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो की पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है. पिछले दोनों मैचो में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा भारत का कोई भी दूसरे बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों का डटकर सामना नहीं कर पाया है. टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक दोनों मैचों सिर्फ 38 रन ही बना पाए हैं, जो टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है. लेकिन फैंस को कोहली से इस मैच में भरपाई करने की पूरी उम्मीद है. कोहली समेत अन्य दूसरे बल्लेबाजों को रोहित की तरह स्पिनरों पर हावी होकर खेलना होगा.
श्रीलंकाई स्पिनर्स भारत के लिए अबूझ पहेली
श्रीलंकाई स्पिनर्स भारत के बल्लेबाजों के लिए भी अबूझ पहेली बने हुए हैं. स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे दूसरे मैच में जैफ्री वांडरसे की आसान लेग स्पिन को भी नहीं समझ पाए औऱ अपना विकेट आसानी से गंवा बैठा. वहीं, मध्यक्रम के बल्लबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी अभी तक श्रीलंका के स्पिनरों को खेलने में असफल रहे हैं.