कमिंडु मेंडिस ने रचा इतिहास, 8वें मैच में ही तोड़ा पाक बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड; 147 साल बाद हुआ ये कमाल
NZ vs SL: सुनील गावस्कर, सईद अहमद, बर्ट सचक्लिफ और बासिल बुचर जैसे दिग्गज बल्लेबाज जो नहीं कर पाए वो आज श्रीलंका के उभरते हुए बल्लेबाज कमिंडु मेंडिस ने कर दिखाया है. मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 147 साल बाद लगातार 8 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा गॉल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाकर किया है.
Kamindu Mendis World Record: श्रीलंका के उभरते हुए युवा ऑलराउंडर कमिंडु मेंडिस के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. मेंडिस ने गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया दिया है. कमिंडु मेंडिस ने 147 साल बाद आज वो कर दिखाया है जो आज तक बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सके.
दरअसल, कमिंडु दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने लगातार 8 टेस्ट मैचों में पचास से ज्यादा रनों की पारी खेली है. हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील ने लगातार 7 टेस्ट में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी. इसे कमिंडु मेंडिस ने आज तोड़ दिया. यहां सबसे खास बात यह है कि कमिंडु मेंडिस ने साल 2022 में गॉल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 61 रनों की पारी उम्दा पारी खेलकर सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया था. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में खेलने का मौका कई महीनों तक नहीं मिला.
बांग्लादेश के खिलाफ सैकड़ा जड़कर टीम जगह की पक्की
लेकिन इसी साल उन्हें सिलहट टेस्ट में खेलने का मौका मिला. इस टेस्ट में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों पारियों में सैकड़ा लगाया. इसके बाद इसी दौरे पर उन्होंने चटगांव टेस्ट में 92 रन बनाकर भविष्य के लिए टीम अपनी जगह पक्की कर ली.
इंग्लैंड में छोड़ी अलग छाप
इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अलग छाप छोड़ी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्ट टेस्ट में 113 रन, लॉर्ड्स में 74 बनाए. जबकि ओवल टेस्ट में वो 64 रनों की पारी खेलने में सफल रहा. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में उनके बल्ले से 114 रन निकले और अब एक बार फिर उन्होंने नाबाद 51 रन बना दिए हैं.
कमिंडु मेंडिस गावस्कर समेत इन दिग्गजों से निकले दो कदम आगे
श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस टेस्ट डेब्यू से लगातार 8 मुकाबलों में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील ने 7 शतक लगाकर ये कारनामा किया था. हालांकि, सईद अहमद, बर्ट सचक्लिफ, बासिल बुचर और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने लगातार 6 टेस्ट में पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.