क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग में श्रीलंका का स्टार खिलाड़ी गिरफ्तार
Match Fixing: श्रीलंका के पूर्व स्टार क्रिकेटर को बुधवार, 6 सितंबर को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. खेल की भ्रष्टाचार जांच ईकाई ने उन्हें गिरफ्तार किया है. उन्होंने खुद सुबह आत्मसमर्पण कर दिया .
Match Fixing: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके ( Sachitra Senanayake ) को बुधवार, 6 सितंबर को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूर्व क्रिकेटर ने चल रहे कानूनी मामले में एक अहम कदम उठाते हुए खेल मंत्रालय की विशेष जांच टीम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पूर्व स्पिनर सेनानायके पर 2020 में लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League ) के दौरान मैचों में हेरफेर करने की कोशिश करने का आरोप लगा है. उसने कथित तौर पर मैच फिक्सिंग एक्टिविटीज में साजिश रचने के लिए दुबई से टेलीफोन के जरिए दो साथी क्रिकेटरों से काॅंटेक्ट किया था.
इन गंभीर आरोपों की जांच होने के बाद, कोलंबो चीफ मजिस्ट्रेट की अदालत ने अगस्त 2023 में सेनानायके के सफर करने पर रोक लगा दी थी. ये हुक्म अटॉर्नी जनरल ने खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई को उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के हुक्म देने के बाद दिया था. सेनानायके ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और उन्हें निराधार तथा उनकी और उनके परिवार की इज्जत को खराब करने के लिए जानबूझकर चलाए गए मुहिम का हिस्सा बताते हुए खारिज कर दिया है.
क्रिकेट करियर
श्रीलंका के खेलते हुए उन्होंने 2012 और 2016 के बीच एक टेस्ट मैच, 49 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया है. वह अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी और लाइन और लेंथ के लिए काफी मशहूर हुए थे, खासकर कैरम गेंदबाजी करते समय. उन्होंने वनडे में 53 विकेट और टी20 में 25 विकेट लिए हैं.
घरेलू मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन
श्रीलंका में घरेलू मैचों में सेनानायके ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 112 प्रथम श्रेणी मैचों में 567 विकेट लिए हैं. जो उनकी गेंदबाजी कौशल का सबसे बड़ा सबूत है. हालांकि, इस आरोप की वजह से टीम बने रहना काफी मुश्किल है.