फडणवीस CM, अजित पवार डिप्टी सीएम; महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया पेश

Mahayuti News: मुंबई के वर्षा बंगले में विभागों पर महायुति की महत्वपूर्ण बैठक के तुरंत बाद फडणवीस, एकनाथ शिंदे और पवार राजभवन के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 4, 2024, 04:49 PM IST
  • देवेंद्र फडणवीस कल लेंगे शपथ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
  • महायुति गठबंधन 230 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आया
फडणवीस CM, अजित पवार डिप्टी सीएम; महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया पेश

Maharashtra Government Formation: महायुति के प्रमुख नेताओं, महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने बुधवार दोपहर मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

राज्यपाल से मुलाकात के बाद महायुति के प्रमुख नेताओं ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें फडणवीस ने अजित पवार को अपना उप-मुख्यमंत्री घोषित किया.

उन्होंने कहा कि पवार और शिंदे दोनों ने ही अपने समर्थन पत्र में सीएम पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी.

इस बीच, शिंदे के पोर्टफोलियो को लेकर सस्पेंस जारी है. महाराष्ट्र के भावी सीएम ने कहा, 'मैंने एकनाथ शिंदे से सरकार का हिस्सा बनने और उप-पद स्वीकार करने का अनुरोध किया है.'

पवार ने क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजित पवार ने स्पष्ट किया कि वे वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली नहीं गए थे. उन्होंने कहा कि वे वहां इसलिए गए थे क्योंकि उनकी पत्नी को राज्यसभा सदस्य होने के कारण घर आवंटित किया गया था और उन्हें एनसीपी सिंबल मामले में अपने वकीलों से मिलना था.

शिंदे ने क्या कहा?
इसके बाद शिंदे ने कहा कि 2.5 साल पहले फडणवीस ने सीएम पद के लिए उनका समर्थन किया था और अब वह फडणवीस के लिए भी यही कर रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि प्रमुख नेता एक ही दिशा पर थे और भाजपा के शीर्ष नेता उनके निर्णयों में उनका समर्थन कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि तीनों ने राज्यपाल से मुलाकात की, जिन्होंने 5 दिसंबर (गुरुवार) को फडणवीस और उनकी टीम को शपथ दिलाने की मंजूरी दे दी.

उन्होंने कहा, 'फडणवीस एक अनुभवी नेता हैं और मैं उनके प्रयासों में उनका समर्थन करता हूं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'

उन्होंने कहा कि अजित पवार भी अनुभवी व्यक्ति हैं और उन्हें उन पर पूरा भरोसा है.

मुंबई के वर्षा बंगले में विभागों पर महायुति की अहम बैठक के तुरंत बाद तीनों विधायक राजभवन के लिए रवाना हो गए. बैठक से पहले शिवसेना विधायकों ने फडणवीस को बधाई दी. बता दें कि फडणवीस को आज सुबह सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है.

कल शपथ ग्रहण
मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए अजित पवार गुरुवार को शाम करीब 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Devendra Fadnavis Net Worth: कितना है महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री का बैंक बैलेंस? जानें- देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति

ये भी पढ़ें- Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में फिर से सीएम बनने जा रहे बीजेपी नेता को कितना जानते हैं आप? पढ़ें- 5 बड़े फैक्ट्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़