IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, RCB को दिया 288 का टारगेट
RCB vs SRH: हैदराबाद ने RCB के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए. एक बार फिर हैदराबाद की टीम ने सबसे बड़े स्कोर खड़ा कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
RCB vs SRH: IPL सीजन 17 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए. एक बार फिर हैदराबाद की टीम ने सबसे बड़े स्कोर खड़ा कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
IPL 2024 के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद ने 20 ओवर में 277 का स्कोर बनाया था. यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक
हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ दिया. हेड ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की पारी खेली है और उनकी पारी में 9 छक्कों के अलावा 8 चौके शामिल हैं. ट्रेविस हेड पहले विकेट के लिए अभिषक शर्मा के साथ मिलकर 108 रनों की पार्टनरशिप की. वहीं अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
बल्लेबाजों ने गेंदबाजों का छुड़ाया पसीना
इसके बाद क्लासेन और हेड ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद ट्रेविस हेड को फर्ग्युसन ने आउट किया. क्लासेन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 15 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए. फिर क्लासेन ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 67 रनों की पारी खेली. वहीं, ऑलराउंटर मार्कराम ने 32 रन बनाए और समद ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए और नाबाद रहे.
IPL 2024 प्वाइंट्स टेबल में RCB 6 में से 5 मुकाबले गंवाकर आखिरी पायदान पर है. वहीं SRH 5 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 4थें पायदान पर मौजूद है.