Jay Bhattacharya: जय भट्टाचार्य का जन्म साल 1968 में कोलकाता में हुआ था और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एमडी और पीएचडी की है. जय भट्टाचार्य उसी समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान बड़े पैमाने लॉकडाउन लगाए जाने का खुल कर विरोध किया था.
Trending Photos
Who is Jay Bhattacharya: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार अपनी टीम बनाने में जुटे हैं. नए कार्यकाल से पहले ट्रंप का भारतीयों पर भरोसा बढ़ा है और कई भारतीय मूल के लोगों को अपनी सरकार में शामिल कर चुके हैं. अब ट्रंप ने कोलकाता में जन्मे जय भट्टाचार्य (Jay Bhattacharya) को बड़ी जिम्मेदारी दी है और देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान एवं वित्त पोषण संस्थानों में से एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के डायरेक्टर के रूप में नॉमिनेट किया है. इसकी जानकारी ट्रंप वॉर रूम ने एक्स पर दी है, जिसे जय भट्टाचार्य ने भी रीट्वीट किया है.
जय भट्टाचार्य पहले भारतीय-अमेरिकी
इसके साथ ही जय भट्टाचार्य (Jay Bhattacharya) पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं, जिसे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए नॉमिनेट किया गया है. इससे पहले, ट्रंप ने टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के साथ नवगठित सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करने के लिए भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी को चुना था. यह एक स्वैच्छिक पद है और इसके लिए अमेरिकी सीनेट से पुष्टि की आवश्यकता नहीं है.
I am honored and humbled by President @realDonaldTrump's nomination of me to be the next @NIH director. We will reform American scientific institutions so that they are worthy of trust again and will deploy the fruits of excellent science to make America healthy again! https://t.co/FrLmYznhfw
— Jay Bhattacharya (@DrJBhattacharya) November 27, 2024
कौन हैं जय भट्टाचार्य?
जय भट्टाचार्य (Jay Bhattacharya) का जन्म साल 1968 में कोलकाता में हुआ था और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एमडी और पीएचडी की है. जयंत भट्टाचार्य स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में चिकित्सा, अर्थशास्त्र और स्वास्थ्य अनुसंधान नीति के एक अमेरिकी प्रोफेसर हैं. वह स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग के निदेशक हैं. उनका शोध स्वास्थ्य देखभाल के अर्थशास्त्र पर केंद्रित है.
कोरोना महामारी के दौरान चर्चा में आए थे जय
साल 2020 और 2021 में जब अमेरिका समेत दुनियाभर में कोरोना महामारी ने तबाही मचाई थी, तब लॉकडाउन लगाए गए थे. तब जय भट्टाचार्य ने लॉकडाउन का विरोध किया था. जय भट्टाचार्य उसी समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान बड़े पैमाने लॉकडाउन लगाए जाने का खुल कर विरोध किया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घोषणा की, 'मुझे जय भट्टाचार्य (Jay Bhattacharya), एम.डी., पी.एच.डी. को एनआईएच के निदेशक के रूप में नामित करके बहुत खुशी हो रही है. डॉ. भट्टाचार्य रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर राष्ट्र के चिकित्सा अनुसंधान की दिशा में मार्गदर्शन करेंगे और स्वास्थ्य में सुधार लाने तथा लोगों का जीवन बचाने वाले महत्वपूर्ण खोज को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेंगे.'
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जैमीसन ग्रीर को अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) के रूप में चुना और केविन ए. हैसेट को ‘व्हाइट हाउस’ राष्ट्रीय आर्थिक परिषद का निदेशक नियुक्त किया है। ट्रंप ने एक अलग बयान में कहा कि आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष केविन ए. हैसेट ने 2017 के कर कटौती और रोजगार अधिनियम को पारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)