IND vs PAK: अब इस पाक क्रिकेटर ने की कोहली पर टिप्पणी; बाबर से किया कंपेरिजन
IND vs PAK: आने वाले दिनों में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप और ओडीआई वर्ल्ड कप में भिड़ने वाली हैं. इस सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद का बयान आया है.
IND vs PAK: भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज जारी है. इस सब के बीच पाकिस्तान के पर्व क्रिकेटर का विराट कोहली को लेकर बयान आया है. उन्होंने विराट का कंपेरिजन बाबर आजम से किया है. इससे पहले शोएब अख्तर ने कहा था कि विराट कोहली को टी20 और ओडीआई से सन्यास ले लेना चाहिए और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए. अब उनके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद का विराट कोहली को लेकर बयान आया है. ये बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि आने वाले दिनों में दोनों टीमें एशिया कप 2023 और ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में भिड़ने वाली हैं.
आकिब जावेद ने क्या कहा?
दरअसल आकिब जावेद ने एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रोहित लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ नहीं रहेंगे जबकि कोहली बाबर आजम की तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. मिसाल के तौर पर वह एक मैच में प्रदर्शन करते हैं वहीं दो मैचों में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं.
विराट कोहली नहीं है कंसिस्टेंट
आकिब कहते हैं- "रोहित शर्मा कब तक खेलेंगे? कोहली की अगर तुलना बाबर से करते हैं, तो उनका एक सीज़न शानदार रहा है और फिर गिरावट आई है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन टुकड़ों में. वह बाबर की तरह कंसिस्टेंट नहीं है.' इसीलिए मैं कह रहा हूं कि विश्व कप मैच में भारत को फिर से हराने का यह पाकिस्तान के पास सबसे अच्छा मौका है.''
विराट पर लगातार उठते सवाल
आपको जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली पर लगातार सवाल उठते आए हैं. कई जानकारों का मानना है कि उनका प्रदर्शन कंसिस्टेंट नहीं है. हाल ही में शोएब अख्तर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली को वर्ल्ड कप के बाद दोनों फॉर्मेट से सन्यास ले लेना चाहिए और टेस्ट पर फोकस करना चाहिए. हालांकि इसके जवाब में भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह चाहें किसी भी फॉर्मेट में खेल सकते हैं.