IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क बने सबसे महंगे खिलाड़ी; पर इन खिलाड़ियों की बोली भी नहीं लगी
IPL Auction 2024 Live Updates: खिलाड़ियों की नीलामी दुबई के कोका कोला एरिना में हो रही जहा अधिकतम 77 स्लॉट के लिए 332 क्रिकेटरों की बोली लग रही है. जहा मिचेल स्टार्क IPL के इस सीजन के सबसे महंगी खिलाड़ी बने तो कुछ खिलाड़ियों की अभी तक बोली भी नहीं लगी है.
Mitchell Starc ipl 2024 auction: इंडियन प्रमीयर लीग के 2024 सीजन के लिए 19 दिसंबर मंगलवार को दुबाई में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है, जहा मिचेल स्टार्क IPL के इस सीजन के सबसे महंगी खिलाड़ी बने तो कुछ खिलाड़ियों की बोली भी नहीं लगी है. मिचेल स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ में खरीदा है. आइये आपको बताते हैं वे कौन से खिलाड़ी है जिनकी बौली पहले राउंड में नहीं लग पाई है.
इन खिलाड़ियों की नहीं लगी बोली
2024 IPL की नीलामी के पहले राउंड में बल्लेबाज करुण नायर, मनीष पांडे और ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ अनसोल्ड रहे है. नायर का बेस प्राइस 50 लाख रखा गया था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर पैसे नहीं लगाए है. नायर पिछले IPL सीजन में राजस्थान का हिस्सा थे, 32 साल के इस बल्लेबाज ने 76 IPL मैच खेलें हैं जिसमें 1496 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ की बात करे तो स्मिथ का बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उनके उपर भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. स्मिथ ने अपना आखरी IPL 2021 में खेला था इसके बाद वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. 32 साल के स्मिथ ने 103 IPL मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2485 रन बनाए हैं.
इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज मनीष भी IPL 2024 की नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे. मनीष का बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया था. 2023 के आईपीएल सीज़न में मनीष दिल्ली के लिए खेले थे.
मनीष ने अपने IPL करियर में 170 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 120.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 3808 रन बनाए. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका रिले रोसौव, इंग्लैंड के फिलिप साल्ट और ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस भी अनसोल्ड रहे हैं.
पहली बार विदेश में हो रही नीलामी
IPL की नीलामी पहली बार विदेश में की जा रही. खिलाड़ियों की नीलामी दुबई के कोका कोला एरिना में हो रही जहा अधिकतम 77 स्लॉट के लिए 332 क्रिकेटरों की बोली लग रही है. इसके अलावा इस नीलामी मे एक बात और खास है कि पहली बार है इस इवेंट को दर्शक स्टैंड से लाइव देख रहे हैं.