Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच के बाद टीम इंडिया एक हफ्ते तक आराम करेगी. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के लिए दुखद खबर है. इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों में विराट कोहली का खेलना मुश्किल लग रहा है. यह साफ नहीं है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली बाकी मैचों में टीम में रहेंगे. बीसीसीआई के अधिकारी विराट से उनके शेड्यूल के बारे में पूछने के बारे में सोच रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी करेंगे विराट से बात
बताया जाता है कि विराट कोहली इन दिनों देश से बाहर हैं. ऐसे में समिति के सदर अजीत अगरकर या बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी विराट के बारे में जानने के लिए उनसे बात करेंगे, ताकि पता चल सके कि वह टीम में सामिल होने की हालत में हैं या नहीं. विराट कोहली ने निजी वजहों का हवाला देकर इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों से हटने का फैसला किया है.


परविवार पहले
बीसीसीआई के अफसरों का कहना है कि बीसीसीआई की पॉलिसी है कि परिवार पहले है. विराट कोहली तभी खेलेंगे, जब उन्हें लगेगा कि वह खेलने की हालत में हैं. बताया जाता है कि विराट कोहली इसलिए टीम से हटे क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. इसका खुलासा उनके दोस्त एपी डिविलियर्स ने एक यू-ट्यूब वीडियो में किया है. 


बाप बनने वाले हैं विराट
"डिविलियर्स के मुताबिक कोहली ने ब्रेक लेकर सही किया है. उनके दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है. यह परिवार का वक्त है और यह वक्त उनके लिए अहम है. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों के लिए सबसे पहले परिवार आता है, आप इसके लिए विराट को नहीं आंक सकते. हमें इसकी कमी खल रही है लेकिन उन्होंने बिलकुल सही फैसला लिया है."


फिट हो सकते हैं केएल राहुल
खबर आ रही है कि 14 फरवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल फिट हो सकते हैं. दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद तीसरे टेस्ट के लिए खिलाड़ियों का ऐलान होगा.