Gavaskar on Virat Kohli: भारत के क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के इस बयान से नाखुश हैं कि इस वर्ष जनवरी में टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद केवल एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें सन्देश भेजा था. गावस्कर ने कहा कि कोहली को उन लोगों के नाम भी बताने चाहिए जिन्होंने उनसे संपर्क नहीं किया. 


धोनी के अलावा किसी ने नहीं किया मैसेज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशिया कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर सबको चौंका दिया था, "जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो मुझे सिर्फ केवल एक खिलाड़ी का सन्देश मिला था जिनके साथ मैं खेला था और वह व्यक्ति एमएस धोनी थे." कोहली ने कहा, "कई लोगों के पास मेरा नंबर था और ऐसे भी लोग थे जो टीवी पर सलाह दे रहे थे. लेकिन मुझे किसी से भी कोई मैसेज नहीं मिला."


यह भी पढ़ें: Kohli के बयान पर BCCI, सबने उनका सपोर्ट किया, नहीं पता वो किस बारे में बात कर रहे


उन लोगों के नाम बताएं जिन्होंने मैसेज नहीं किया


गावस्कर ने कहा कि कोहली को उन लोगों का नाम भी बताना चाहिए जिन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनसे संपर्क नहीं किया क्योंकि यह सभी सम्बंधित लोगों के लिए ठीक होगा. गावस्कर ने कहा कि उन्हें ड्रेसिंग रूम का माहौल के बारे में नहीं पता और उन्हें समझ नहीं आया कि ऐसी बात बताने के लिए कोहली ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस को क्यों चुना. 


जनवरी में छोड़ी टेस्ट कप्तानी


कोहली ने पिछले वर्ष टी 20 विश्व कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. उन्होंने इस साल जनवरी में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों में 60 रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि यदि कोई उन्हें खराब दौर से बाहर निकालने का इच्छुक था तो उसे उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना चाहिए था.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.