Virat Kohli Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इसमें विराट कोहली को LBW आउट करार दे दिया गया. लेकिन अब विराट के फैंस को इसमें कंफ्यूजन पैदा हो गया है. कोहली को जब अंपायर ने आउट करार दिया तब कोहली ने DRS लेने का फैसला किया. अंपायर ने टीवी रिप्ले देखने के बाद अपना फैसला सुनाया. लेकिन कोहली इस फैसले से खुश नहीं थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गलत आउट हुए कोहली


जो टीवी रिप्ले देख कर आउट दिया गया उससे साफ पता नहीं चल पा रहा है कि गेंद पैड से टकराई या फिर बल्ले से. इस कंफ्यूजन के दरमियान कोहली को आउट करार दे दिया गया. हालांकि हॉक-आई में ऐसा लग रहा है कि गेंद लेग स्टंप के बाहरी छोर पर है. फिर भी अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया. कोहली अंपायर के फैसले खुश नजर नहीं आए.



सोशल मीडिया पर कोहली के साथ फैंस


कोहली जब पवेलियन गए तो वह हैरान थे. पवेलियन पहुंचकर कोहनी ने टीम के कोच राहुल द्रविड़ से भी बातचीत की. यकीनन कोहली अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे साथ ही उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर खुश नहीं थे. वह कोहली के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं. 



विराट नहीं बना पाए रिकॉर्ड


विराट कोहली इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25 हजार रन पूरे करने वाले थे. लेकिन वह इस आंकडे़ से चूक गए. वह 44 रन ही बना सके. 25 हजार रन में उनके महज 8 रन बाकी हैं. अगर वह 25 हजार रन बना लेते हैं तो वह भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुल्कर ने 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन ने 34,357 रन बनाए हैं. 


Zee Salaam Live TV: