IND vs BNG: Virat Kohli ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड; अब सचिन तेंदुलकर अगला टारगेट
Virat Kohli India vs Bangladesh Match: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपको बता दें बांग्लादेश बनाम भारत मुकाबले में उन्होंने ये कारनामा किया है.
Virat Kohli India vs Bangladesh Match: विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. उनके ड्राइव्स के लाखों लोग दीवाने हैं. आज भारत और बांग्लादेश मैच में विराट कोहली और ईशान किशन ने जिस तरह परफॉर्म किया वह काबिले तारीफ था. विराट ने 40 महीने बाद वनडे में सेंचुरी जड़ी है. जिसके बाद वह दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है.
विराट कोहली की धुआंधार पारी
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओडीआई में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने 113 रनों की पारी में 91 गेंदों में 11 चौके जड़े और छक्के मारे. विराट और ईशन किशन की जोड़ी ने 290 रनों की साझेदारी की. आपको बता दें आखिरी बार विराट कोहली ने 2019 के वनडे में शतक जड़ा था. वहीं हाल ही में उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ सेचुरी लगाई थी.
किस फॉर्मेट में कितने शतक लगा चुके हैं विराट
जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली वनडे में 44 शतक जड़ चुके हैं वहीं टेस्ट में 27 और टी20 फॉर्मेट में उन्होने एक शतक जड़ा है. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई में 72वां शतक जड़ा है जिसके बाद उन्होंने रिकी पोंटिंग के 71 सेंचुरी वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली नंबर 2 पर आ गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर हैं. जिन्होंने 100 शकत लगाए हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 49 शतक लगाए हैं, वहीं विराट कोहली ने 44, रिकी पोंटिंग ने 30 और रोहित शर्मा ने 29 शतक जड़े हैं. अगर बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की तो पहले नंबर पर 100 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर हैं, 72 शतक के साथ विराट कोहली हैं और 71 शतक के साथ रिकी पोंटिंग हैं.