WI vs AFG: टी20 वर्ल्ड  कप 2024 का आखिरी ग्रुप मुक़ाबला मेज़बान वेस्टइंडीज़ और अफग़ानिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें ग्रुप मुक़ाबलों में अपने तीनों मैच जीतकर आ रही हैं, इसलिए उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. राशिद खान की अगुआई वाली अफगान टीम तीनों क्षेत्र गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं, रोवमन पॉवेल की टीम ने भी घरेलू मैदान का जमकर फायदा उठाया. फिलहाल दोनों टीमें अपना बेस्ट दे रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए यह मुक़ाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों की नज़र आख़िरी ग्रुप मुक़ाबला जीतकर अच्छे रनरेट के साथ सुपर-8 में पहुंचना चाहेगी. साथ ही दोनों कप्तानों के बीच आक्रमक प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलेगा.


पॉवेल-राशिद का जंग
जनवरी 2023 के बाद से रोवमन पॉवेल शानदार फॉर्म में है. उन्होंने इस दौरान टी20 फॉर्मेट में 163.47 की शानदार स्ट्राइक रेट 461 बनाए, जो वेस्टइंडीज के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. हालांकि, मौजूदा इवेंट में पॉवेल तीन मैचों सिर्फ 105 के स्ट्राइक रेट से 39 रन ही बनाए हैं. इसलिए वह इस मैच में फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. माना जा रहा है कि यह मैच उनका हो सकता है. इस मैच में रन बनाकर मेज़बान कप्तान के तौर पर बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ सुपर-8 मुक़ाबलों में जाना चाहेंगे.


वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ राशिद का फ़ॉर्म 
अगर अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद ख़ान की बात करें तो वह अपने कद के मुताबिक नजर नहीं आए हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप के तीन मैचों में महज छह विकेट ही चटकाए हैं. लेकिन अफागनिस्तान खेमे के लिए सबसे अच्छी बात यह उन्होंने हमेशा की तरह बीच के ओवरों में बॉलिंग कर विपक्षी टीमों की रीढ़ तोड़े हैं.


हालांकि,  वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है. उन्होंने इस टीम के ख़िलाफ़ 8 टी20 मैचों में सिर्फ़ 9 विकेट झटके हैं. वेस्टइंडीज़ उन चार इंटरनेशनल टीमों में से है, जिनके ख़िलाफ़ राशिद का औसत भी 20 से ज्यादा हो जाता है. ऐसे में वेस्टइंडीज़ के आक्रामक बल्लेबाज़ी क्रम के सामने राशिद इस मैच में वापसी करते हुए अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम: रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ़ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, शमार जोसेफ़, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफ़र्ड, ओबेद मकॉए, अकील हुसैन, गुडाकेश मोती, शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफग़ानिस्तान की टीम: राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद इशाक़, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, नांगेलिया ख़रोटे, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, मुजीब उर रहमान