Women's T20 World Cup Semi Final Point Table: ICC महिला टी-20 विश्वकप में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है. रविवार को हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप मैच में भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गई हैं. भारत को अब पाकिस्तान के भरोसे बैठना होगा, अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो भारत के सेमीफाइनल के लिए रास्ते खुल सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

53 रनों में फंसा पूरा खेल 
हालांकि सिर्फ पाकिस्तान की जीत ही भारत के सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी नहीं होगी,  इसके लिए पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 53 रनों के कम अंतर से जीतना होगा. अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड से 53 रनों से ज्यादा अंतर से जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में चली जाएगी.  फिलहाल भारत का नेट रन रेट पाकिस्तान से ज्यादा है. 



पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 
ये सेमीफाइल भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों के लिए काफी अहम है, क्योंकि न्यूजीलैंड हारती है तो भारत को फायदा होगा, लेकिन अगर न्यूजीलैंड जीत जाती है तो भारत इस सीरीज से बाहर हो जाएगी. लेकिन अगर पाकिस्तान ज्यादा बड़ी जीत दर्ज करती है तो फिर भारत और न्यूजीलैंड दोनों इस सीरीज से बाहर हो जाएंगे.  अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इस वक्त भारतीय टीम 2 जीत के साथ 4 अंक प्राप्त कर चुकी है, न्यूजीलैंड 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक ले चुकी है, वहीं पाकिस्तान 3 मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ 2 अंक लेकर सबसे नीचे हैं. 



पाकिस्तान की जीत, भारत का रास्ता साफ 
न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान अपने 4 अंक करना चाहेंगी. ऐसे में तीनों टीमों के अंक बराबर होने पर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में टीम के जाने का निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड जीत जाती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर न्यूजीलैंड हार जाती है और पाकिस्तान भी ज्यादा रनों से नहीं जीतती तो भारत का सेमीफाइनल में जाने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा.