CWC 2023: वर्ल्ड कप का 17वां मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पुणे में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कियाहै, लेकिन इस दौरान फैंस तब भौंचक्के रह गए जब चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह बॉलिंग करने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आए. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद गेंदबाजी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

           WorldCup2023 pic.twitter.com/EVSlQ3uwNh



बांग्लदेश के खिलाफ बॉलिंग करते हुए हार्दिक पंड्या को 9वें ओवर में टखने की चोट की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिसके बाद कोहली ने पंड्या की बची तीन गेंदों को फेंक कर ओवर को पूरा किया. इससे पहले विराट कोहली ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 2 ओवर फेंक कर बिना विकेट लिए  12 रन खर्च किए थे. उसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने 6 साल बाद कोहली को बॉलिंग करते हुए देखा.


कोहली ने वनडे इस दिग्गज खिलाड़ी को किया है आउट 
कोहली ने साल 2014 में वनडे में ब्रेंडन मैकुलम को आउट कर पहला विकेट लिया था, उन्होंने उस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की थी.  कोहली से पहले भी भारत के कई बल्लेबीजों ने बॉलिंग की है. पूर्व कप्तान और  दिग्गज खिलाड़ी सौरभ गांगुली ने भी वनडे क्रिकेट में बॉलिग का प्रदर्शन किया था. 


भारत बनाम बांग्लादेश प्लेइंग 11 ( India vs Bangladesh Playing 11 ) 
 भारत प्लेइंग 11 ( India Playing 11 )

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


बांग्लादेश प्लेइंग 11 ( Bangladesh Playing 11 )
लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.