WPL 2023 Auction Today Live Streaming: जिसका लोगों को काफी वक्त से इंतेजार था आखिकार वह वक्त आ गया. WPL यानी वुमेन प्रीमियर लीग का ऑक्शन हो रहा है. इसको बीसीसीआई के जरिए लॉन्च किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ऑक्शन में 409 प्लेयर हिस्सा ले रहे हैं जिसमें से 246 प्लेयर भारतीय हैं और 163 दूसरे देशों से हैं. आज हम आपको WPL से जुड़ी पूरी डिटेल देने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि ये ऑक्शन कहां होना है. ऑक्शन किस वक्त शुरू होगा, इसे आप कैसे और कहां देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.


कब होगा डब्ल्यूपीएल ऑक्शन? (WPL 2023 Auction Date)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें डब्ल्यूपीएल ऑक्शन (WPL Auction 2023) सोमवार यानी 13 फरवरी 2023 को होने जा रहा है.


डब्ल्यूपीएल ऑक्शन किस टाइम देख सकते हैं? (WPL Auction 2023 Timing)


आप डब्ल्यूपीएल ऑक्शन (WPL Auction 2023 Time) दोपहर 2:30 बजे से देख सकते हैं. 


कौनसा चैनलल  डब्ल्यूपीएल ऑक्शन को टेलीकास्ट करेगा (WPL Auction 2023 Live Telecast)


अगर  डब्ल्यूपीएल ऑक्शन (WPL Auction 2023 Live) को टीवी पर देखने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें इसे स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क चैनल्स टेलीकास्ट करने वाले हैं.


डब्ल्यूपीएल ऑक्शन कहां होने जा रहा है? (WPL Auction 2023 Place)


डब्ल्यूपीएल ऑक्शन मुंबईके जियो कनवेंशन सेंटर (WPL Auction 2023 Location) में होने जा रहा है.


टीवी के अलावा डब्ल्यूपीएल ऑक्शन को कहां देख सकते हैं? (WPL Auction Live Streaming)


अगर आप डब्ल्यूपीएल ऑक्शन को लाइव (WPL Auction Live) मोबाइल फोन पर देखना चाह रहे हैं तो आप इसे जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.


आपको जानकारी के लिए बता दें 50 लाख रुपये उच्चतम आरक्षित प्राइस है, जिसमं 24 खिलाड़ियों चो टॉप ब्रैकेट में रखा जाना है. इंडियन कैप्टन हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर -19 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान शैफाली को उन कुछ टॉप खिलाड़ियों में हैं.