World Test Championship Points Table 2023-25: हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में हारने के बाद भारत को दोहरी चोट पहुंची है. पहले मेजबान टीम इंडिया 5 मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई. इसके बाद उन्हें WTC यानी वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंक तालिका ( Points Table ) में भारी नुकसान हुआ है. इस मुकाबले में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद WTC  प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर खिसक गई है. जबकि इससे पहले टीम इंडिया दूसरे नंबर पर मौजूद थी. यानी, इस हार से भारत को 3 पायदान का भारी नुकसान पहुंचा है. इसी के साथ भारत का जीत का भी प्रतिशत घट गया है, जो पहले 50 फीसद का था वो अब 43.33 फीसद का हो गया है. वहीं, टीम इंडिया के पास अब 5 रेड बॉल मैच में 2 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ मौजूद है.


बांग्लादेश को हुआ फायदा
दूसरी तरफ,  बांग्लादेश को भारत के इस हार का बहुत फायदा हुआ है.  बांग्लादेश की टीम प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए भारत से ऊपर पहुंच गई है. 2 मुकाबलों में से 1 टेस्ट मैच जीतने वाली बांग्लादेश की टीम  प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पहुंच गई है, जबकि बांग्लादेश का जीत का प्रतिशत 50 फीसद है. इसके अलावा 50 प्रतिशत जीत के साथ न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर है. जबकि साउथ अफ्रीका भी 50 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं 55 प्रतिशत जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर मौजूद है.        


डेब्यू मैच में ही चमके टॉम हार्टले  
इस सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी टीम इंडिया 202 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जिसमें हार्टले ने 7 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.