IND vs ZIM: गिल की कप्तानी में भारत ने 13 रनों से गंवाया मैच, जिम्बाब्वे ने T20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार किया उलटफेर
IND vs ZIM highlights: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मेजबान जिम्बाब्वे ने जीत लिया है. भारतीय युवा टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
IND vs ZIM Highlights: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मेजबान जिम्बाब्वे ने जीत लिया है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था. इस मैदान पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते युवा भारतीय टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें, इस सीरीज के लिए BCCI ने सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है और शुभमन गिल की अगुआई में मेन इन ब्लू इस दौरे पर हैं.
पहले टी20I में भारत ने तीन युवा खिलाड़ियों रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल को डेब्यू का तोहफा मिला. जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यह कहना यहां पर सही होगा कि यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ. जिम्बाब्वे यानी शेवरॉन ने शुरुआती बल्लेबाजी में दम दिखाया लेकिन उन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे. भारत ने मेजबान टीम को 115 के स्कोर पर रोक दिया. हालांकि, तेज गेंदबाज आवेश खान के ओवर में क्लाइव मदांदे के 12 रन जिम्बाब्वे के लिए अहम साबित हुए. जिम्बाब्वे के लिए मदांदे ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा डिओन मायर्स ने 23 रनों और ब्रायन जॉन बेनेट ने भी 15 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया. इस दौरान टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार-आवेश खान को 1-1 सफलता मिली.
भारत के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
जिम्बाब्वे से मिले 116 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत से ही खराब रही. भारत ने पावरप्ले में टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज गंवा दिए. जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को शुरुआती झटके देकर नीचे के बल्लेबाजों को प्रेशर में ला दिया. भारत इससे उबरने में नाकाम रहा और 102 रनों पर ही पूरी टीम ढेर हो गई.
भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका. बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन की वजह से इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट के इतिहास की तीसरी हार झेलनी पड़ी.
जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा और तेंदई चतारा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए. इसके अलावा बाकी चार गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली.
तीनों डेब्यूटेंट ने किया निराश
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में बारत की तरफ की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल तीनों सस्ते में पवेलियन लौट गए. सबसे पहले ऑपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा वेलिंग्टन मसाकाद्जा की गेंद पर शून्य बनाकर चलते बने.
इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग भी अपने पदार्पण पर अपनी छाप छोड़ने पर असफल रहे. वहीं, नंबर छह पर बैटिंग की जिम्मेदारी संभालने आए ध्रुव जुरेल भी जिम्बाब्वे के आगे घुटने टेक दिए. इन तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर महज 8 रन बनाए.