Delhi News: विरोध करने पर सजा-ए-मौत, दो लड़कों ने की इकबाल की हत्या
Delhi News: दिल्ली के मोती नगर में एक मोबाइल रिपेयर शॉप के बाहर हुए हंगामे का विरोध करना एक मुस्लिम शख्स को महंगा पड़ गया. दो लड़कों ने दुकानदार की हत्या कर दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं. इसी बीच दिल्ली के मोती नगर में एक मोबाइल रिपेयर शॉप के बाहर हुए हंगामे का विरोध करना एक मुस्लिम शख्स को महंगा पड़ गया. दरअसल, दो लड़कों ने कहासुनी के बाद कथित रूप से चाकू घोंपकर दुकानदार की हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
इकबाल की हुई हत्या
पुलिस ने दोनों आरोपी नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब 11 बजे उत्तम नगर निवासी दुकानदार इकबाल ने अपनी दुकान के सामने लड़कों को हंगामा करने से रोकने की कोशिश की तो उसके साथ यह वारदात हुई.
सीनियर अधिकारी ने क्या कहा?
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी और उसी बीच एक लड़के ने इकबाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. अधिकारी का कहना है कि इकबाल का रिश्तेदार अब्दुल मोबिन घटनास्थल पर पहुंचा और वह उसे एबीजी अस्पताल ले गया. जहां, अस्पताल में इकबाल को मृत घोषित कर दिया गया.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक इस घटना से पहले जब इकबाल ने इन दोनों लड़कों को अपनी दुकान के पास आवारागर्दी करते हुए देखा तो उसने अपने भतीजे को दुकान बंद कर लेने को कहा था. पुलिस के मुताबिक पहले भी इकबाल अपनी दुकान के पास इन लड़कों को आवारागर्दी करते हुए देखने पर डांट चुका था जिसको लेकर उनके मन में उसके प्रति गुस्सा था. पुलिस का कहना है कि मोती नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और दोनों किशोरों को पकड़ लिया गया है.