Katni News: अज़हर को अरशद समझकर दबंगों ने की पिटाई, पुलिस भी खा गई गच्चा; भेज दिया जेल
Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने अजहर को अरशद समझकर पहले तो उसका अपहरण किया, उसके साथ मारपीट की. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका नाम अजहर है, लेकिन स्थानीय दबंगों ने उसे अरशद समझकर पहले तो उसका अपहरण किया, उसके साथ मारपीट की और इससे पहले कि उनके खिलाफ कोई शिकायत हो पाती, अजहर को थाने ले जाकर उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि पुलिस ने जेल भेजे गए व्यक्ति का नाम और पता पूछे बिना ही उसे अरशद समझकर जेल भेज दिया.
दरअसल पूरा मामला एमपी के कटनी जिले से सामने आया जहां कैमोर निवासी शेख अजहर मंसूरी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई और पूरी घटना की जानकारी दी और पुलिसकर्मियों सहित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
अज़हर को अरशद समझकर पीटा गया
पीड़ित शेख अजहर मंसूरी ने बताया कि मैं चाय पीकर घर लौट रहा था तभी चार लोगों ने मुझे अरशद समझ लिया और चमन चौराहे से जबरन बाइक पर उठा लिया और एनटीआरसी में लाठी डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. मैं कहता रहा कि मैं अजहर हूं अरशद नहीं लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी और वे मुझे पीटते रहे. उसके बाद वे मुझे थाने ले गए और अरशद के नाम पर मुझ पर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर तहसीलदार के आदेश पर जेल भेज दिया.
किसी ने नहीं सुनी पीड़िता की बात
पीड़ित ने आगे बताया कि मैं पुलिस कर्मियों से लेकर स्वास्थ्य जांच करने वाले डॉक्टर तक सभी को बताता रहा कि मैं अजहर नहीं अरशद हूं, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी. अब जब मैं जेल से बाहर आया तो मेरे परिवार वालों ने बताया कि मुझे मारने के लिए लोग घर के आसपास घूम रहे हैं, इसीलिए मैं अब सभी की शिकायत कर रहा हूं.
एसपी हुए हैरान
इस अजीबोगरीब मामले को सुनकर कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया भी हैरान रह गए और उन्होंने मामले की सारी तथ्यात्मक जानकारी जुटाई है और थाना स्तर पर इसकी जांच कराने की बात भी कही है. दिलचस्प बात यह है कि जो थाना प्रभारी अरशद और अजहर में फर्क नहीं कर पाए, उन्हें मामले की जांच करने को कहा गया है.