Salman Khan Received Threats: मुंबई ट्रैफिक पुलिस को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का धमकी भरा संदेश मिला है. इसमें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपने विवाद को सुलझाने का दावा किया गया है. संदेश भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी बताया है और कहा है कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो वह अभिनेता की जान को खतरे में डाल देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई पुलिस के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश आया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है. संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब हो जाएगी.


नेपाल भाग सकते हैं बाबा सिद्दीकी के हत्यारे
मुंबई पुलिस ने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की पृष्ठभूमि में हुई है. इससे पहले गुरुवार को मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था. मुंबई पुलिस ने पहले सिर्फ शुभम लोनकर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था और अब उसने इन दोनों के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. पुलिस को शक है कि ये दोनों नेपाल भाग सकते हैं. 


पुलिस को है आरोपियों की तलाश
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की जानकारी हर बॉर्डर और एयरपोर्ट पर दे दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता और परिवार के लिए न्याय की मांग की और अपील की कि उनके पिता की मौत का राजनीतिकरण न किया जाए या इसे व्यर्थ न जाने दिया जाए. अब तक मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में सक्रिय है. 


सीएम ने क्या कहा?
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दोहराया कि ऐसे अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी. महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.