Ujjain Rape: CM Mohan के होम टाउन में सड़क किनारे महिला का रेप, वीडियो वायरल
Ujjain Rape: सीएम मोहन यादव के होम टाउन में रेप के मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी सड़क किनारे महिला का रेप करता दिख रहा है.
Ujjain Rape: मध्य प्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स एक महिला के साथ सड़क के किनारे रेप करता दिख रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में महिलाओं की सिक्योंरिटी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
उज्जैन में महिला के साथ सड़क के किनारे रेप
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को थाने ले आई, जहां उसके बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
उज्जैन पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की मुलाकात आरोपी से शराब की दुकान के पास हुई थी और दोनों ने साथ में शराब पी थी. शराब के नशे में धुत होने के बाद आरोपी ने उस पर काबू पा लिया और फिर उसका रेप किया. इस मामले ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. कांग्रेस ने इस घटना का ब्लर्ड वीडियो शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस के मध्यप्रदेश वाले हैंडल से लिखा गया,"शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन: वैहशी दरिंदे ने किया भिक्षुक महिला के साथ खुलेआम कुकर्म, प्रदेश की क़ानून व्यवस्था हुई तार-तार !! सत्ताधीशों शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो."
बुधवार का है मामला
चीफ सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह मामला बुधवार का है. मिश्रा कहते हैं,"सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस टीम हरकत में आ गई. FIR दर्ज कर ली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया."
इस घटना के बाद उज्जैन में महिलाओं की सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उज्जैन मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह जिला भी है, जो अपने पिता के निधन के बाद पिछले दो दिनों से शहर में थे.
कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने बोला हमला
मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने इस घटना का वीडियो साझा किया है, और राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए हैं. पटवारी ने कहा,"महिलाएं व्यस्त सड़कों पर भी सुरक्षित नहीं हैं और मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े उनके साथ बलात्कार हो रहा है. यह तभी संभव है जब कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो जाए."
उन्होंने कहा कि अगर यही चीफ मिनिस्टर के होम टाउन की कंडीशन है, तो राज्य के बाकी हिस्सों के हालात आसानी से समझे जा सकते हैं.