Jhansi: तुम्हारे पास इतने स्टूडेंट क्यों है, ऑनलाइन पढ़ाने वाले मुफ्ती से NIA ने पूछे कैसे -कैसे सवाल ?
Jhansi News: यूपी के झांसी से टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार मुफ्ती खालिद नदवी से शुक्रवार को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. झांसी पुलिस लाइन के बंद कमरे में मुफ्ती से कई सवाल पूछे गए. जैसे तुम्हारे पास इतने स्टूडेंट क्यों है, क्या तुम्हारे पास पाकिस्तान से फोन आता था? जानिए केंद्रीय एजेंसी ने मुफ्ती नदवी से और कैसे-कैसे सवाल किए.
Jhansi News: यूपी के झांसी से टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार मुफ्ती खालिद नदवी से आज घंटों पूछताछ हुई. NIA और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन दीनी तालीम के जरिये विदेश से मोटी रकम जुटाने के मामले में मुफ्ती से कई सवाल पूछे.
दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 12 दिसंबर को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी में छापा मारकर मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी को उनके घर से गिरफ्तार किया था और केंद्रीय एंजेंसी ने नदवी के घर से बरामद लैपटॉप मोबाइल समेत दूसरे गैजेट्स अपने साथ ले गई थी.
मुफ्ती की ऑनलाइन क्लास में कई विदेशी स्टूडेंट
बताया जा रहा है कि मुफ्ती नदवी की इस्लामिक कोचिंग की ऑनलाइन क्लासेज में कई खाड़ी देशों समेत इंग्लैंड और भारत के अलग-अलग राज्यों के बच्चे जुड़े हुए हैं. इसे लेकर NIA और ATS टीम ने आज उससे सवाल किए और उनके अकाउंट में हुए लेन देन के मामले में पूछताछ की और यह जानने की कोशिश की कि मुफ्ती को फंडिंग किन-किन सोर्स से मिल रही है? जांच एजेंसियों ने नदवी से पूछताछ में जो सवाल किए हैं वो पढ़िए.....
NIA ने मुफ्ती से पूछे ये सवाल...
सवाल 1-- NIA ने पूछा कि तुम कैसे क्लास लेते हो ?
जवाब-- मुफ्ती खालिद नदवी ने बताया कि वो मदरसा बैतुल कुरान के नाम से दीनी तालीम के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित करता है.
सवाल 2-- कहां- कहां के स्टूडेंट शामिल होते है इस क्लास में ?
जवाब--मुफ़्ती ने बताया कि ऑनलाइन क्लास में पाकिस्तान, सीरिया, ईरान, इराक समेत कई देशों के स्टूडेंट्स जुड़े हैं.
सवाल 3 --जैश-ए-मोहम्मद के बारे में मुफ़्ती से पूछा गया?
जवाब-- मुफ़्ती ने कहा कि उसे नहीं पता कि ये कौन है?
सवाल 4--nia ने पूछा कि तब तुम्हारे सोशल एकाउंट से जैश ए मोहम्मद को सर्च क्यों किया गया?
जवाब-- ऑनलाइन क्लास के स्टूडेंट्स की तादा बढ़ाने के लिए मैं लगातार सर्च करता रहता हूँ, लेकिन मैं बिल्कुल भी जैश को नहीं जानता.
सवाल 5.-- क्या तुम ऐसे किसी को जानते हो जो जेईएम से प्रेरित जमात संगठनों में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए काम करता है.
जवाब--नहीं मैं तो सिर्फ स्टूडेंट को दीनी तालीम देता हूँ. इसके अलावा मैं कुछ भी नहीं जानता.
सवाल 6 --केंद्रीय एजेंसी ने मुफ़्ती से पूछा तुम्हारे पास इतने स्टूडेंट्स विदेश से कैसे जुड़े? किसके लिंक से तुमने इतने स्टूडेंट्स जोड़े
जवाब--मैं लगातार ऑनलाइन अपनी तालीम के बारे में जानकारी देता रहता हूं. इसके बाद मुझे कई लोगों ने सुझाव दिया कि ऑनलाइन दीनी तालीम दिया करो उसके बाद मैंने ये शुरू किया.
सवाल 7--nia ने पूछा कि तुम्हारे दोस्त कौन कौन हैं?
जवाब-- सभी मेरे दोस्त हैं. मददगार के तौर पर जो मेरे साथ खड़ा है वो मेरा दोस्त है.
सवाल 8-- nia ने पूछा कि क्या तुम्हारे पास पाकिस्तान से फोन आता था?
जवाब--मुफ़्ती ने कहा कि नहीं मेरे पास फोन नहीं आया कोई.
सवाल 9 --nia ने कहा कि झूठ मत बोलो हमारे पास रिकॉर्ड है
जवाब--कोई जवाब नहीं दिया...