मुस्लिम एक्ट्रेस का ये ब्राह्मण एक्टर पति मरने के बाद दान करेगा अपना शरीर!
Aditya Pancholi: बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने अपनी मौत के बाद अंगदान करने का ऐलान किया है. पंचोली ने मेडिकल सर्विस और मेडिकल रिसर्च में सहयोग के लिए ये फैसला लिया है. एक्टर की पत्नी जरीना वहाब ने अपनी पति के इस पहल की सराहना की है.
Aditya Pancholi Donate His Body: अपने जमाने के मशहूर एक्टर आदित्य पंचोली ने अपनी मौत के बाद अपना देहदान करने का फैसला लिया है. पंचोली ने मेडिकल सर्विस और मेडिकल रिसर्च में सहयोग के लिए यह फैसला लिया है. इस बारे में एक्टर ने कहा कि "अभिनेता के रूप में हम अक्सर स्क्रीन पर हीरो की भूमिका निभाते हैं, लेकिन सच्ची वीरता समाज को सार्थक तरीके से अपनी ओर से कुछ वापस देने में है." "अपने शरीर को दान करके मैं दूसरों को देहदान पर विचार करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं. यह मानवता के लिए है. मेरे इस कदम से मैं मृत्यु के बाद भी दुनिया में योगदान देना जारी रख सकता हूं."
राजू मनवानी ने की तारीफ
आदित्य पंचोली के अपने शरीर को दान करने के निर्णय को डॉक्टर लायन राजू मनवानी ने साहस और समाज के लिए नजीर बताया. डॉक्टर ने कहा, "यह उनके व्यक्तित्व और मानवता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दिखाता है. यह नेक काम उन लोगों को सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि वो भी बदलाव ला सकते हैं. मैं उनके इस साहस भरे कदम के लिए उन्हें सलाम करता हूं."
13 दिसंबर को अंगदान की करेंगे घोषणा
आदित्य पंचोली 13 दिसंबर को लॉयन गोल्ड अवॉर्ड्स में अपना शरीर मेडिकल साइंस को दान करने की घोषणा करेंगे. आमिर खान, विजय देवरकोंडा, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट उन अदाकारों की लिस्ट में शामिल हैं जो अंगदान का संकल्प ले चुके हैं. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी अंगदान का ऐलान किया था तो ऐश्वर्या राय बच्चन और रानी मुखर्जी ने नेत्रदान का संकल्प लिया है.
पत्नी जरीना वहाब ने सराहा
हाल ही में पत्नी जरीना वहाब ने एक इंटरव्यू में आदित्य पंचोली की खूब तारीफ की थी. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि उनका रिश्ता मजबूत है. उन्होंने बताया था वे व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियों के बीच भी एक-दूसरे को सपोर्ट करना नहीं भूलते. जरीना ने आदित्य की पूर्व गर्लफ्रेंड पूजा बेदी और कंगना रनौत द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों पर भी राय रखी थी. उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए कहा था कि वह कभी भी दुर्व्यवहार करने वाले शख्स नहीं रहे हैं.