मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम (Bell Bottom)' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. इसके साथ ही बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ इस फिल्म में लारा दत्ता (Lara Dutta), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) लीड रोल में हैं. लंबे वक्त के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर एक तरह की गहमा-गहमी छाई हुई है.  मूवी लोगों को खासा पसंद आ रही हैं, और वो लगातार पोस्ट कर अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेल बॉटम के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #BellBottomInCinemas ट्रेंड कर रहा है.  एक यूजर ने लिखा- 'थैंक यू माय लव अक्षय कुमार सिनेमाघर को फिर से खोलवाने के लिए… बड़े पर्दे को देखकर भावुक हो रहा हूं और मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. यह आपकी वजह से हुआ. #BellBottomInCinemas.'


ये भी पढ़ें: बार-बार पाकिस्तानी कहे जाने पर Arshi Khan का छलका दर्द, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब


 


वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'अच्छी फिल्म आई है, अच्छी कहानी है, अक्षय कुमार जी की फिल्में हमेशा अच्छी होती हैं. #BellBottomInCinemas.' देखें ये ट्विट्स....







क्या है फिल्म 'बेल बॉटम की कहानी '
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम की कहानी 1984 के एक हाईजैकिंग की घटना पर सेट की गई है. जिसमें कुछ आतंकवादी एक फ्लाइट को हाईजैक कर लेते हैं और उसे अमृतसर उतारा जाता है. उसके बाद  अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ मिलकर मुसाफिरों को बचाने और आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए जाते हैं.


Zee Salaam Live TV: