बार-बार पाकिस्तानी कहे जाने पर Arshi Khan का छलका दर्द, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam968693

बार-बार पाकिस्तानी कहे जाने पर Arshi Khan का छलका दर्द, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब

अर्शी खान (arshi khan) ने कहा कि उनके दादा अफगानिस्तान से भारत आए थे. वो भोपाल में जेलर थे. भले ही उनकी जड़ें अफगानिस्तान से जुड़ी हैं , लेकिन वह इंडियन हैं.'

Arshi Khan, File Photo

मुंबई: बिग बॉस फेम अर्शी खान (arshi khan) आम तौर पर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अर्शी को उनके बेवाक अंदाज के लिए जाना जाता है. हालिया दिनों अर्शी खान फिर सुख्रियों में हैं. लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह बिल्कुल मुख़्तलिफ़ है. इस बार अर्शी खान अपना दुखरा लेकर सामने आई हैं. 

दरअसल, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान को अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तानी कहकर ट्रोल किया जाता है. इतना ही नहीं उन्हें ट्रोलर्स उन्हें अक्सर धमकाते रहते हैं. अब अफ़गानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद फिर अर्शी खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें पाकिस्तानी कह कर मुखातब किया जा रहा है. इसलिए, लोगों का कंफ्यूजन दूर करने के लिए अर्शी एक बार फिर से मीडिया के सामने आईं. उन्होंने अपना दर्द बयां करने के साथ ही उन्होंने लोगों के सामने अपनी असली पहचान बताई हैं और खुलासा किया कि रियल में वो कहां से तअल्लुक रखती हैं, और वह दिल से क्या हैं.

ये भी पढ़ें: KBC 13 में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे कंटेस्टेंट

ईटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान अर्शी खान (arshi khan) ने अपनी असलियत का खुलासा करते हुए कहा, 'वह एक हिन्दुस्तानी, लेकिन उनकी जड़ें अफगानिस्तान से हैं. वह एक अफगानी पठान है, और उसका परिवार यूसुफ ज़हीर पठान बिरादरी से है.'

अर्शी खान (arshi khan) ने कहा कि उनके दादा अफगानिस्तान से भारत आए थे. वो भोपाल में जेलर थे. भले ही उनकी जड़ें अफगानिस्तान से जुड़ी हैं , लेकिन वह इंडियन हैं.'

अर्शी खान (arshi khan) ने कहा कि 'मेरे लिए वो वक्त मुश्किलों होता है, जब लोग मेरी शहरियत पर सवाल करते हुए मुझे बेवजह निशाना बनाते हैं और मुझे ट्रोल करते हैं. वे मुझे भारत में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक समझते हैं. और इस भ्रम के लिए कई बार मुझे अपने काम से हाथ भी धोना पड़ा. ये मेरी ज़िंदगी का सबसे अफसोसनाक तजरुबा होता है. मैं एक बार और सभी को साफ करना चाहती हूं कि मैं हर तरह से एक भारतीय हूं.'

ये भी पढ़ें: जब एडल्ट फिल्में करने को तैयार हो गई थीं Kangana Ranaut, फिर इस तरह 'बची जान'

गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा जमाने के बाद से ही अर्शी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को लेकर परेशान हो उठी थीं. उन्होंने कहा था, 'मैं अफगानिस्तान में पैदा हुई थी और बाद में अपने परिवार के साथ इंडिया आ गई थी. वहां, तालिबान की हुकूमत आने के बाद वहां महिला शहरियों का चिंता हो रही है. इस सिलसिले में मैं काफी डरी हुई हुई हूं. अल्लाह उनकी मदद करें.'

Zee Salaam Live TV:

Trending news