Amitabh Bachchan Brahmastra look: फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगे. फिल्म में अमितभ बच्चन एक जोरदार किरदार में नजर आ सकते हैं. मूवी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के बाद अब अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया है. इस लुक में वह काफी इंटेंस दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ का यह लुक काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.


अमिताभ का लुक करण जौहर ने किया शेयर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लुक को ब्रह्मास्त्र फिल्म के प्रोड्यूजर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- गुरू है गंगा ज्ञान की. काटे भाव का पाश. गुरू उठा ले अस्त्र जब. करे पाप का नाश. एक ऐसी रोशनी जिसमें है, हर अंधेरे को हराने की शक्ती.



पोस्टर सामने आने के बाद लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. एक शख्स  लिखता है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र का हमें बेसब्री से इंतेजार है. वहीं दूसरा शख्स लिखता है भाई उम्मीद बहुत है, लेकिन वीएफएक्स में संभाल लेना. इसके अलावा लोग करण जौहर की हिंदी को भी ट्रोल करते हुए भी दिखाई दिए.


कौन है ब्रह्मास्त्र फिल्म के करता धरता


फिल्म को अयान मुखर्जी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. वहीं करण जौरन ने फिल्म का प्रोडक्शन किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक यह फिल्म तीन हिस्सों में रिलीज की जाएगी.