Anu Aggarwal Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री अनु अग्रवाल आज 53 साल की हो गई हैं. इस एक्ट्रेस का जन्म 11 जनवरी, 1969 को नई दिल्ली में हुआ था.अनु अगरवाल को 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' ने रातों- रात स्टार बना दिया था. इस फिल्म के 'साँसों की ज़रूरत है जैसे', 'धीरे- धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना' जैसे गानों  ने दशकों तक युवाओं के सर चढ़ कर बोला और उनके पसंदीदा गीत बने रहे. इस फिल्म के बाद भी वो बहुत सी फिल्मों में दिखीं, लेकिन उन्हें 'आशिकी' जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली.फिर अचानक अभिनेत्री का एक्सीडेंट हुआ जिसकी वजह से न सिर्फ अनु अग्रवाल का करियर बल्कि उनकी पूरी जिंदगी ही उजड़ गई.आज अभिनेत्री के जन्मदिन के इस खास अवसर पर आइए जानते हैं, उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब हुआ एक्सीडेंट?


1999 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनु अग्रवाल का एक बेहद ही दर्दनाक कार एक्सीडेंट हुआ था.इस खतरनाक हादसे में अभिनेत्री ने पूरे 29 दिन तक लड़ाई की उसके बाद जब उन्हें होश आया तो वे अपनी याददाश्त खो चुकी थी. एक्ट्रेस का इलाज पूरे चार साल तक चला. फिर धीरे-धीरे एक्ट्रेस की याददाश्त वापस आना शुरु हुई लेकिन फिल्मी दुनिया में वह दोबारा कदम नहीं रख पाई. वह फिल्मी दुनिया से बहुत दूर चली गई.


अनु की फिल्में


अनु को 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' में काम किया था. जिससे उन्हें बहुत पहचान मिली थी. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने   'गजब तमाशा', 'खलनायिका', 'किंग अंकल', 'कन्यादान', 'बीपीएल ओए' और 'रिटर्न टू ज्वेल थीफ' जैसी फिल्मों में दिखीं लेकिन इनकी ये सभी फिल्म कुछ खास कमाल प्रदर्शन नहीं दिखा सकी. अनु ने तमिल फिल्म 'थिरुदा-थिरुदा' और शॉर्ट फिल्म 'द क्लाउड डोर' में भी काम किया है. 


अब कहां रहती हैं अनु अग्रवाल ? 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनु अग्रवाल अब बिहार में रहती हैं, इतने बड़े हादसे से निकलने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी सारी संपत्ति लोगों को दाम में दे दी और योगा टीचर बनने का फैसला कर लिया. एक्ट्रेस अब बच्चों को योगा सिखाती है.  53 साल की एक्ट्रेस अभी तक कुंवारी है. सोशल मीडिया पर अनु अक्सर एक्टिव रहती हैं. सभी को अपनी कहानी से रूबरू करवाने के लिए अनु अग्रवाल ने अपनी "Anusual: Memoir of a Girl Who Came Back from the Dead" भी लिखी है.