Doctor G: बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी (Doctor G)’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘A-सर्टिफिकेट’ मिला है. यानि कि इस फिल्म को एडल्ट फिल्म की कैटेगरी में रख दिया गया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना गायनेकॉलजिस्ट (Gynecologist) का रोल अदा कर रहे हैं. वह फिल्म में ऑर्थोपैडिक डॉक्टर (Orthopedic Doctor) बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें गायनो डिपार्टमेंट मिल जाता है. उसके बाद उनके सामने क्या-क्या मुश्किलें आती हैं, फिल्म में इसी को लेकर उनका रोल दिखाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दिल्ली में इमारत गिरने से चार साल की बच्ची समेत 3 की मौत, 5 घायल


बोल्डनेस से भरपूर है फिल्म


डॉक्टर जी को एडल्ट सर्टिफिकेट मिलने पर प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स की सीईओ ने कहा कि, "फिल्म बोल्ड है, भरपूर एंटरटेनमेंट है, फिर भी रूढ़िवादिता को सूक्ष्मता से तोड़ती है जैसा कि एक सच्ची आयुष्मान खुराना फिल्म से उम्मीद की जा सकती है. हमें खुशी है कि फिल्म में कोई सीन नहीं काटा गया है और हम सिनेमाघरों में फिल्म को प्रस्तुत करने में सक्षम हैं, वह भी 2 घंटे से कम होने के कारण, डॉक्टर जी के पास एक ताजा और आकर्षक अपील होगी." इसी के साथ फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि, "ट्रेलर से ही समझा जा सकता है कि यह सिर्फ कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की एक झलक है जो फिल्म में है. मुझे खुशी है कि लोगों को ये फिल्म लंबे वक्त तक याद रहेगी."



ये भी पढ़ें: गहरा है साइकिल और नेता जी का रिश्ता, आलू कारोबारी से शर्त में जीती थी रॉबिन हुड साइकिल


18 साल की कम उम्र वाले नहीं देख पाएंगे ये फिल्म


आपको बता दें कि जिस फिल्म को ‘ए सर्टिफिकेट’ मिलता है तो वह एडल्ट फिल्म की कैटेगरी में आ जाती है. ‘ए सर्टिफिकेट’ वाली फिल्म को सिनेमाघरों में सिर्फ 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोग ही देख सकते हैं. ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर पिछले महीने ही लॉन्च हो चुका है. इसके ट्रेलर को ही लोगों का काफी प्यार मिल चुका है अब देखना यह होगा कि फिल्म का क्या रिस्पोंस मिलता है. फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज़ होगी, फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह नज़र आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन अनुभूति कश्यप ने किया है.


देखें फिल्म का ट्रेलर



इसी तरह की ख़बरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in