नई दिल्ली: हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) कुछ खाश करिश्मा नहीं दिखा पाई. बता दें कि यह पहली है जो कोरोन महामारी के बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) शायद इसी वजह से अच्छी कमाई नहीं कर पाई. रिलीज होने के पहले दो दिन फिल्म के लिए बेहद खराब रहे. हालांकि तीसरे दिन फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पड़ी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेल बॉटम (Bell Bottom) ने पहले दिन 3 करोड़, दूसरे दिन 2.50 करोड़ की कमाई की. जबकि तीसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे तिन सवा तीन करोड़ यानी 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. 


यह भी देखिए: अब इस हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस का MMS हुआ लीक, तेजी से वायरल हो रहा है VIDEO


बताया जा रहा है कि तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आने के बाद पता चला कि दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर और कोलकाता में फिल्म को ग्रोथ मिली है. जिसकी वजह से इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतर हुआ है.  जिसके बाद से अब तक का टोटल लगभग 8.75 करोड़ हो गया है. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि आज रविवार और रक्षा बंधन के मौके पर फिल्म की कमाई कुछ और तेजी से आगे बढ़ सकती है. 


बता दें कि बेल बॉटम (Bell Bottom) को पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर रिलीज किया जा रहा था. लेकिन अक्षय ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, अंजली आनंद वगैरह भी देखने को मिलेंगे. 


ZEE SALAAM LIVE TV