Fatima Sana Shaikh Completes 8 Years in Bollywood: बॉलीवुड में आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने हैं. साल 2016 में आमिर खान स्टारर 'दंगल' से फातिमा सना शेख ने अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था. इस फिल्म में सना ने आमिर खान की बेटी का रोल बखूबी अदा किया था. अब फातिमा सना शेख ने बॉलीवुड में अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने फिल्मी सफर को बहुत शानदार बताया. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 'लूडो', 'अजीब दास्तां', 'थार', 'धक धक' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने बताया कि वह  बहुत लकी हैं कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुझे फिल्मों में काम करने का मौका मिला: सना
अपनी अदाकारी की जर्नी के बारे में बात करते हुए फातिमा सना शेख ने खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि ''मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. बहुत से लोगों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में काम करना और यहां आना अभी भी एक ख्वाब बना हुआ है. उन्होंने कहा कि, मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे  फिल्मों में काम करने का मौका मिला. सना ने बताया कि , मैंने ऑडिशन दिया और मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई, मुझे कई शानदार फिल्में में काम करने का मौका मिला. चाहे 'दंगल' की गीता फोगाट का रोल हो या 'सैम बहादुर' में शशि कुमार यादव, या फिर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार.


"एक्सपेरिमेंट करना है पसंद"
फातिमा सना शेख ने हमेशा फिल्मों में सशक्त महिलाओं का किरदार बेहतरीन तरीके से अदा किया है और हर रोल को पूरी ईमानदारी से निभाया है. उनक जरिए निभाए गए हर रोल को लोगों ने बेहद पसंद किया है. सना ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों का दिल जीत  लिया. एक्ट्रेस ने कहा, अपने किरदारों को लेकर मैं बहुत उत्साहित रहती हूं. उन्होंने कहा कि मैं किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहती हूं. एक्सप्लोर करना चाहती हूं लेकिन अगर मैं किसी रोल या करेक्टर या ग्राफ के बारे में एक्साइटिड नहीं हूं तो मैं उस पर बिल्कुल भी टाइम स्पेंट नहीं करती.  बता दें कि, सना जल्द ही 'मेट्रो..इन दिनों' और 'उल जलूल इश्क' में नजर आएंगी.