बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को ईडी ने भेजा नोटिस, हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के अफसरों का कहना है कि यामी गौतम के प्राइवेट बैंक अकाउंट में 1.5 करोड़ रुपये बैरून मुल्क से आए हैं जिसके बारे में यामी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
मुंबईः बालीवुड की “विक्की डोनर’’ और “सनम रे’’ फेम आदाकारा यामी गौतम पर मुश्किल आन पड़ी है. जुमे को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने उन्हें नोटिस भेजा है. दअसल, ईडी ने यामी गौतम को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट की खिलाफवर्जी करने के लिए पूछताछ के लिए बुलाया है. यह दूसरा मौका है जब एक्ट्रेस को ईडी ने समन भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के अफसरों का कहना है कि यामी गौतम के प्राइवेट बैंक अकाउंट में 1.5 करोड़ रुपये बैरून मुल्क से आए हैं जिसके बारे में यामी ने कोई जानकारी नहीं दी है. यामी को 7 जुलाई को ईडी के दफ्तर में पेश हो कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.
बॉलीवुड के कई लोग हैं ईडी के निशाने पर
गौरतलब है कि इससे पहले गुजिश्ता साल भी ईडी ने यामी गौतम को समन भेजा था, लेकिन तब वह कोविड वबा की वजह से नहीं जा पाई थीं. फिलहाल बॉलीवुड के कई लोग ईडी की निशाने पर हैं. अभी गुजिश्ता 23 जून को ही बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजानर्स मनीष मलहोत्रा, रितु कुमार और साब्यसाची को ईडी ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. पंजाब में एक नेता की शादी में कपड़े डिजायन करने के लिए बेनामी लेन-देन के केस में इन तीनों को ईडी ने तलब किया है.
यामी की पिछले महीने हुई है शादी
यामी गौतम अभी हाल ही में गुजिश्ता महीने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है. एक्ट्रेस ने अचानक सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी. खास बात यह है कि यामी अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइनलाइट से दूर रखती हैं. यामी ने फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म से यामी के काम को काफी पसंद किया गया था. बाद में यामी ने “एक्शन जैक्सन’’, “बदलापुर’’, “काबिल’’, “उरी’’ और “बाला’’ जैसी फिल्मों में काम किया है. अभी उनकी तीन फिल्में जल्द ही रिलीज होने वाली है.
Zee Salaam Live Tv