इस्तांबुल: ड्रामा सीरीज एर्तुग़रुल ग़ाज़ी के प्रसिद्ध तुर्की अभिनेता अयबर्क पेकन उर्फ ​​आर्तुक बे का फेफड़ों के कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद इंतिकाल हो गया है. वह 51 वर्ष के थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज एर्तुग़रुल ग़ाज़ी में आर्टुक बे का किरदार निभाने वाले अयबर्क महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे. अभिनेता के परिवार ने सोमवार को उनके इंतिकाल की तस्दीक कर दी है.


एक्टर ने कुछ महीने पहले अपनी बीमारी के बारे में एक लंबा नोट साझा करते हुए कहा था: "प्यारे दोस्तों... लंबे वक्त से मैं पीठ में दर्द की शिकायत से जूझ रहा हूं. मुझे फेफड़ों का कैंसर है. ट्यूमर जिगर और अधिवृक्क ग्रंथियों में भी फैल गया है. अफसोस है कि, इस बीमारी ने अपने शुरुआती चरणों में कोई लक्षण नहीं दिखाया. कीमोथेरेपी का पहला दिन ... मेरा सबसे बड़ा समर्थन मेरे परिवार के साथ है. तो मेरे दोस्त आस-पास हैं ... मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा मेरे बिल्कुल सेहतयाब हो सकूं. अपने स्वास्थ्य की कामनाओं और प्रार्थनाओं को अपने साथ रखें.'


ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने बेडरूम से तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया इंटरनेट का पारा


गैरतलब है कि इस एक्टर के दोस्तों ने उनके लगातार संघर्ष में उनका अच्छा साथ दिया लेकिन वह जानलेवा बीमारी के खिलाफ जीवन की जंग नहीं जीत सके.


इस खबर ने पूरे तुर्की को झकझोर कर रख दिया है और उनके सह-अभिनेताओं ने शोक व्यक्त किया है. ड्रामा सीरीज एर्तुग़रुल ग़ाज़ी के निर्देशक और निर्माता मेहमत बोजदाग ने भी दिवंगत अभिनेता को खिराजे अकीदत पेश किया है.


Zee Salaam Live TV: