Govinda के नए गाने `चश्मा चढ़ा के` की पहली झलक आई सामने; आप भी देखें वीडियो
हालही नें गोविंदा (Govinda) ने `टिप-टिप पानी बरसा` नाम से एक गाना रिलीज़ किया था, जिसके बाद अब उनके नए गाने का ऐलान हो गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) के डांस और एक्टिंग को तो लोग खूब पसंद करते ही हैं, लेकिन गोविंदा (Govinda) ने अब इस लीग से हटके सिंगिंग में भी हाथ आज़माया है. हालही नें उन्होंने 'टिप-टिप पानी बरसा' नाम से एक गाना रिलीज़ किया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने के हिट होने के बाद अब गोविंदा ने अपने दूसरे गाने का ऐलान कर दिया है. गाने का टीज़र उन्होंने अपने यूट्यूब पेज रिलीज़ किया है.
इस टीज़र पर लोग जमकर लाइक्स और कमेंट्स ठोक रहे हैं. लोग कमेंट में कह रहे हैं कि इस गाने का बेसब्री से इंतेज़ार है. एक यूज़र कमेंट करता हैं "ओहो, गोविंदा सर. टिप-टिप बरसा पानी बहुत अच्छा गाना है, अब 'चश्मा चढ़ा के' गाने की राह देख रहे हैं.
इस टीज़र को रिलीज़ करते हुए गोविंदा ने अपने यूट्यूब पेज पर लिखा मेरा गाना “Chashma Chadha ke” 6 दिसंबर को रिलीज़ होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आपको यह गाना पसंद आएगा. आपको बता दें पिछले गाने की तरह यह गाना भी गोविंदा की आवाज़ में आने वाला है, और इसके बोल गोविंदा ने ही दिए हैं.