जडेजा ने शेयर किया बाला साहेब का वीडियो, लिखा- अभी टाइम है समझ जाओ गुजरातियो
Ravindra Jadeja: क्रिकेट रविंद्र जडेजा की पत्नी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. वोटिंग के दौरान उनके जडेजा ने एक बाला साहेब ठाकरे का एक वीडियो शेयर किया है. देखिए
Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में पहले चरण के लिए 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में कई बड़े चेहरों की किस्मत आज ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगी. कुल उम्मीदवारों की तादाद 788 है. इन्हीं में से एक भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भी शामिल हैं. जडेजा की पत्नी खम्भालिया विधानसभा सीट अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
रिवाबा जडेजा के पति भारतीय क्रिकेट टीम को बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वोटिंग वाले दिन सुबह-सुबह बाला साहेब ठाकरे का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो पीएम मोदी और गुजरात को लेकर बात कर रहे हैं. जडेजा ने यह वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,"अभी भी टाइम है, समझ जाओ गुजरातियो." शेयर किए गए वीडियो में बाला साहेब ठाकरे कहते हैं,"मेरा कहना बस इतना ही है कि अगर नरेंद्र मोदी गया तो गुजरात भी गया."
खबर अपडेट की जा रही है
ZEE SALAAM LIVE TV