हसीन जहां ने शेयर की कुरआन की आयत, मतलब जानकर आप भी करेंगे तारीफ
Hasin Jahan Instagram: तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर कुरान की आयत शेयर की है. जिसमें वो सब्र की बात बता रही हैं और लोग उनको कमेंट्स में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
Hasin Jahan Instagram: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, आए रोज़ अपनी ताजा तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपनी तस्वीरों के अलावा हसीन जहां बीच-बीच में कुछ इस्लामिक बातें भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुरआन की एक सूरह शेयर की है. जिसका मतलब बहुत ही अच्छा है.
Priyanka Chopra: अचानक सामने से उठ गया प्रियंका का टॉप, वीडियो देख लोगों के उड़े होश
हसीन जहां एक दिन पहले कुरआन की आयत शेयर की, जिसमें सब्र के बारे में बात की जा रही है. हसीन जहां ने जो आयत शेयर की है उसका हिंदी मतलब है,"और हम ने तुम को एक दूसरे के लिए आजमाइश बनाया है. क्या तुम (आजमाइश) पर सब्र करोगे? और का रब खूब देखने वाला है." यह आयत कुराआन पाक की सूरह फुर्कान की है.
जब भरी महफिल में करीना के ब्लाउज ने दे दिया धोका! सेफ्टी पिन से संभाला 'नाजुक लम्हा'
इसको शेयर करते हुए हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा,"या अल्लाह मुझे बहुत सब्र है और ये नायाब तोहफा आपने अपनी रहमतों से मुझे दिया है. शुक्र अलहमदुलिल्लाह." बता दें कि हसीन जहां भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हैं, लेकिन दोनों ही एक दूसरे से अलग रहते हैं. कुछ सालों पहले हसीन जहां ने अचानक मोहम्मद शमी और उनके परिवार संगीन आरोप लगाए थे. उन्होंने शमी के भाई और मां पर भी कई आरोप लगाए थे.