Domestic Violence Case: यो-यो हनी सिंह हुए कोर्ट में पेश, सुनवाई को लेकर जज से की ये गुज़ारिश
शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है.
नई दिल्ली: पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में दायर याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई करने का गुज़ारिश की.
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार को अपने कक्ष में बुलाकर काफी देर समझाया भी. पिछली सुनवाई पर हनी सिंह अदालत में पेश नहीं हुए थे. इस पर अदालत ने उन्हें फटकार लगाई थी और आखिरी चेतावनी भी दी थी. जज ने कहा था, 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.'
ये भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी ने दी बधाई
गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है. याद रहे कि हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे.
तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 सालों में उन्हें जिस्मानी तौर पर अज़ियात दी है. साथ ही सिंह ने उनके साथ धोखा भी किया. अदालत में तलवार का पक्ष संदीप कौर ने रखा और सिंह की ओर से रेबेका जॉन पेश हुईं.
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला का आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार, 11 बजे परिवार को सौंपा जाएगा शव
Zee Salaam Live TV: