Tokyo Paralympics: प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी ने दी बधाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam978331

Tokyo Paralympics: प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी ने दी बधाई

इसी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के पदकों का आंकड़ा 11 हो गया है. इनमें 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं.

फाइल फोटो

टोक्यो: भारत के प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरूषों की ऊंची कूद टी64 मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता जिससे इन खेलों में मुल्क के मेडल्स की तादाद 11 तक पहुंच गई है. अठारह वर्षीय कुमार ने पैरालंपिक में मुकाबले करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकार्ड के साथ दूसरा मकाम हासिल किया.

प्रवीण कुमार ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम एडवर्ड्स के पीछे रहे जिन्होंने 2.10 मीटर की कूद से सेशन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, 
ब्रॉन्ज मेडल रियो खेलों के चैम्पियन पोलैंड के मासिज लेपियाटो के हासिल किया जिन्होंने 2.04 मीटर की कूद लगाई. इसी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के पदकों का आंकड़ा 11 हो गया है. इनमें 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं.

गौरतलब है कि टी64 क्लास में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जिनका पैर किसी वजह से काटना पड़ा हो और ये कृत्रिम पैर के साथ खड़े होकर मुकाबला करते हैं.  कुमार टी44 क्लास के विकार में आते हैं लेकिन वह टी64 मुकाबले में भी हिस्सा ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी
प्रवीण कुमार के इस कमाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. सिल्वर मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर आप पर गर्व हैं प्रवीण. यह मेडल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है. बहुत बधाई हो. भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं.' 

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला का आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार, 11 बजे परिवार को सौंपा जाएगा शव

Zee Salaam Live TV:

Trending news