Who's Your Gyna: सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने वेब सीरीज 'हू इज योर गाइनैक?' में अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के काम की तारीफ करते हुए उन्हें 'अद्भुत' बताया और कहा कि उन्हें इस पर गर्व है. 'हू इज योर गाइनैक?' यह वह कहानी है जो सबा द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार डॉ विदुषी के जीवन और एक नई स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर जिंदगी आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋतिक ने गर्लफ्रेंड का किया सपोर्ट


यह शो फ्रेशर ओबी-जीवाईएन की यात्रा को बताता है, जो प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरह से बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड का सपोर्ट किया और एक कोलाज साझा किया, जिसमें सबा और अन्य स्टार कास्ट की तस्वीरें हैं. एक्टर ने एक नोट भी लिखा, ''यह दिल को छू लेने वाला शो है! हमने सभी एपिसोड देखे, मैं इसे देखने से खुद को रोक नहीं सका. बढ़िया काम दोस्तों! पूरी टीम को बधाई!''


पोस्ट में क्या है?


एक दूसरी पोस्ट में, ऋतिक ने लिखा: ''हर एक्टर तालियों का हकदार है. हंसी और आंसुओं के लिए धन्यवाद. और सबा आजाद, आप कितनी अद्भुत हैं. आपको इस पर बहुत गर्व होना चाहिए,'' इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया. ऋतिक की पोस्ट का जवाब देते हुए, सबा ने रेड हार्ट वाला इमोजी के साथ कहा: "धन्यवाद रो".


सबा को एक साल से कर रहे डेट


द वायरल फीवर (टीवीएफ) की तरफ से बनाया गया यह शो अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है. ऋतिक ने 20 दिसंबर 2000 को सुजैन खान से शादी की और नवंबर 2014 में दोनों का तलाक हो गया. इस शादी से दो बेटे रेहान और ऋदान हैं. ऋतिक और सबा एक साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक के पास एरियल एक्शन ड्रामा 'फाइटर' है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं.