Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर ने सबको हैरान कर दिया था. जिसके बाद यह बात सामने आई थी कि उनका मर्डर लॉरेंस बिश्नोई ने किया है. खबरों के मुताबिर लॉरेंस ने शुरुआती जांच में कहा था कि सिद्धू की मौत में उसका और उसकी गैंग का हाथ नहीं था. जिसके बाद अब लॉरेंस ने सिंगर को मारने की बात कबूल ली है.


लॉरेंस ने जांचकर्ता से कही ये बातें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जांचकर्ताओं को बताया कि कनाड़ा में रहने वाले गोल्डी बराड़ और उसके गिरोह के मेंबर्स ने सादिश रच कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी. लॉरेंस ने आरोप लगाया कि सिद्धू मूसेवाला अकालीदल नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल था जिसके कारण सिंगर के साथ दुश्मनी पनपी थी.


लॉरेंस जांच में नहीं कर रहा है सहयोग


अधिकारियों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई जांच में बिलकुल भी सपोर्ट नहीं कर रहा है और उसने अभी तक उन सदस्यों की जानकारी नहीं दी है जिन्होंने सिद्धू की मौत की साजिश रची थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया- अभी बिश्नोई जांच में बिलकुल भी सहयोग नहीं कर रहा है लेकिन उसने जांच में बताया है कि उसकी सिद्धू मूसेवाला की से दुश्मनी थी और उसी के गिरोह ने सिंगर के मौत के घाट उतारा है.


अधिकारी ने यह भी बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या के पीछे के मकसद का अभी तक खुलासा नहीं किया है. वह इस मामले जुड़े दूसरे सवालों के जवाब देने में सहयोग नहीं कर रहा है. आपको बता दें सिद्धू मूसे वाला को कुछ अज्ञात बदमाशों ने पंजाब के मानसा जिले में मौक के घाट उतार दिया था. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सिंगर को 16 गोलियां लगी थीं. उनकी मौत हार्ट पंचर हो जाने के कारण हुई.


Zee Salaam Live TV