`जवान` ने तोड़ा `पठान` का घमंड; हिंदी फिल्मों में कमाई के मामले में रच दिया इतिहास
`Jawan` becomes biggest opening film of Hindi cinema: शाहरुख खान की नई फिल्म `जवान’ ने रिलीज के पहले दिन ही देश और दुनिया भर में 129 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. एक साथ यह तीन भाषाओं में रिलीज की गई है.
मुंबईः शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान’ (Jawan) ने कमाई के मामले में हिंदी फिल्मों के अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. निर्माताओं ने शुक्रवार को दावा किया है कि पहले दिन दुनिया भर में 129.6 करोड़ की कमाई करने के साथ ही इस फिल्म ने देश और दुनिया भर में हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित और नयनतारा, विजय सेतुपति के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की विशेष भूमिका वाली यह फिल्म गुरुवार को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. खास बात यह है कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में शाहरुख खान की ही फिल्म 'पठान’ और दक्षिण भारतीय फिल्म 'केजीएफ’ का रिकार्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 'पठान’ 55 करोड़ रुपये और 'केजीएफ 2’ हिंदी संस्करण ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को शाहरुख खान की बीवी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान और आलिया कुरेशी भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं.
रिलीज के बाद से दशर्कों के साथ ही फिल्म समीक्षकों ने 'जवान’ की खुलकर तारीफ की है. शाहरुख खान अपनी भूमिका को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म कारोबार एक्सपर्ट तरुण आदर्श ने फिल्म की रिलीज के पहले ही भविष्यवाणी की थी कि शाहरुख अपनी नई फिल्म से हिंदी फिल्म में सबसे ज्यादा ओपनिंग के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ देगी. फिल्म की रिलीज के बाद उन्होंने लिखा, 'जवान’ सनसनीखेज है...इतिहास रचने वाला है.. 'जवान’ गेंद को स्टेडियम के बाहर मारता है और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है.. भारत में पहले दिन 65.50 करोड़ का कारोबार हुआ."
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सह-सीईओ गौतम दत्ता ने कहा, “फिल्म ऐसे वक्त में रिलीज हुई है, जब इंडस्ट्री अपने गौरवशाली दिनों को देख रही है, और दर्शक बड़ी तादाद में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. अगर दर्शकों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया को देखा जाए, तो हमें विश्वास है कि 'जवान’ न सिर्फ सबसे बड़ी फिल्म होगी, बल्कि यह फिल्म सिनेमा पारिस्थितिकी तंत्र को काफी मजबूती प्रदान करेगी.’’
अब दर्शकों को राजकुमार हिरानी निर्देशित शाहरुख की अगली फिल्म 'डंकी’ का इंतजार है. इसमें शाहरुख खान तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. हालांकि, 'डंकी’ की आधिकारिक रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है.
Zee Salaam