मीका के बाद कृति सैनन रचाएंगी स्वयंवर! कार्तिक आर्यन से लेकर विजय देवरकोंडा बनेंगे शो का हिस्सा?
हाल ही में एक टॉक शो में कृति ने अपने लिए स्वयंवर को आयोजित करने में अपनी दिलचस्पी दिखाती हैं और यह भी बताती हैं कि वो इस स्वयंवर में किस-किस को हिस्सा बनाना चाहती हैं.
Kriti Sanon Swayamvar: बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) अपने स्वयंवर की बात को लेकर चर्चा में है. कृति सैनन चाहती हैं कि हाल ही में खत्म हुए मीका सिंह के स्वयंवर की तरह उनका भी स्वयंवर हो और इसमें विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) से लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan, आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और यहां तक कि रयान गोसलिंग (Ryan Gosling) जैसे सुपरस्टार्स शामिल हों.
बड़े-बड़े सुपरस्टार हों स्वयंवर का हिस्सा
हाल ही में एक टॉक शो में कृति ने अपने लिए स्वयंवर को आयोजित करने में अपनी दिलचस्पी दिखाती हैं और यह भी बताती हैं कि वो इस स्वयंवर में किस-किस को हिस्सा बनाना चाहती हैं. कृति ने कहा, "विजय देवरकोंडा काफी अच्छा दिखते हैं और वह मुझे समझदार भी लगते हैं. मैंने उनके कुछ इंटरव्यू भी देखे हैं और वह बहुत रियल और समझदार लगते हैं. वह स्वयंवर में हो सकते हैं. कार्तिक आर्यन इसमें शामिल हो सकता है और आदित्य रॉय कपूर भी. क्या कोई और है जो सिंगल है?" कृति आगे कहता हैं कि "मैं रयान गोसलिंग के साथ काम करना पसंद करूंगी और मैं यह भी चाहूंगी कि वह मेरे स्वयंवर का हिस्सा हों."
यह भी पढ़ें: बेटे से शादी रचाने के लिए पति को दिया तलाक, अब अपने बेटे के बच्चे को देने वाली हैं जन्म
कृति सेनन की आने वाली फिल्में
32 साल की कृति सैनन ने साल 2014 में अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ 'हीरोपंती' (Heropanti) से करियर की शुरूआत की थी. अगर बात करें कृति की आने वाली फिल्मों के बारे में तो बता दें कि कृति सेनन डिस्टोपियन थ्रिलर जॉनर की फिल्म गणपत पार्ट वन में टाइगर श्रॉफ के साथ ज़बरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई देंगी. विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन अहम किरदार में नज़र आने वाली हैं.
Watch Video