Kamal R Khan: फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) को लेकर एक बड़ा अपडेट है. उनके बेटे फैसल कमाल (Faisal Kamaal) ने उन्हीं के ट्विटर अकांट से एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में फैसल कमाल ने अपने पिता की जान को खतरा बताया है. केआरके पिछले दिनों 9 दिन जेल में रहे. अब उन्हें जमानत मिली है.



फैसल ने ट्वीट में क्या लिखा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैसल कमाल ने एक के बाद दो ट्वीट किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि "मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूं. मुंबई में मेरे पिता को कुछ लोग जान से मारने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. मैं 23 साल का हूं और लंदन में रहता हूं. मुझे नहीं पता कि मैं अपने पिता की मदद कैसे करूं. मैं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे पिता की मदद करें. मैं और मेरी बहन उनके बिना नहीं रह सकते."



फैसल ने जनता से भी मांगा सपोर्ट


इसके बाद फैसल ने एक दूसरा ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि "हमारे पिता ही हमारी जिंदगी हैं. मैं जनता से भी गुजारिश करता हूं कि वह मेरे पिता को सपोर्ट करें जिससे उनकी जान बच सके. हम नहीं चाहते कि उनके साथ भी सुशांत सिंह राजपूत जैसा सलूक हो."


यह भी पढ़ें: कॉफी विद करण में ईशान खट्टर ने किया खुलासा; चाहता हूं हमेशा 'वो' मेरी दोस्त रहें


कमाल खान को मिली जमानत


ख्याल रहे कि बीते दिन केआरके के वकील अशोक सरावगी ने बताया कि उन्हें जमानत मिली है. पिछले दिनों वह 9 दिन देल में रहे. केआरके के खिलाफ साल 2020 और 2021 में विवादित ट्वीट को लेकर केस दर्ज हुए थे. आरोप हैं कि केआरके ने अक्षय कुमार और फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ ट्वीट कर विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले में उन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक केआके ने जो ट्वीट किए थे वह कम्युनल और इसमे सेलेब्रेटीज को जानबूझकर टार्गेट किया गया था. 


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.