Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा कमाई को लेकर इतनी खास साबित नहीं हो पा रही है. रक्षाबंधन के दिन रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 11.50  करोड़ रुपयों की कमाई की. वहीं दूसरे दिन फिल्म 8 करोड़ रुपयों पर ही सिमट गई. तीसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ का बिजनेस किया. ये तो बात थी भारती की, लेकिन क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया में 'लाल सिंह चड्ढा' रेवेन्यू के मामले में कैसा परफोर्म कर रही है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं. 


लाल सिंह चड्ढा ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजिलैंड में कितना कमाया?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाल सिंह चड्ढा को ऑस्ट्रेलिया में 120 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. इसमें ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है. वहीं न्यूजीलैंड में फिल्म को 40 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जहां फिल्म ने मात्र 24 लाख का बिजनेस किया है. हालांकि अभी वर्ल्डवाइड कमाई के पुख्ता आक़ड़े आना बाकी हैं.


चाइना से है खास उम्मीद


आपको बता दें चाइना में आमिर खान की खास फैन फॉलोइंग हैं. आमिर की कई फिल्मों ने चाइना में काफी उमदाह परफोर्म किया था. खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार को चाइन में काफी पसंद किया गया था. लेकिन लाल सिंह चड्ढा को लेकर ऐसे कोई खास आकड़े सामने नहीं आ पाए हैं. आने वाले दिनों में देखना होगा कि चाइना में लाल सिंह चड्ढा कैसे परफोर्म करती है. जान लें 'लाल सिंह चड्ढा' का डिस्ट्रीब्यूशन पैरामाउंट पिक्चर्स को दिया गया है.


यह भी पढ़ें: अफ्गानिस्तान की सत्ता पर कब्जे का हो गया एक साल, तालिबान ने लोगों को दिया तोहफा


लाल सिंह चड्ढा का विरोध और समर्थन दोनों


आपको बता दें जहां एक तरफ लोग आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. वहीं इसको काफी लोग पसंद करने वाले भी है. कई लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. यह फिल्म हॉलिवुड मूवी फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. कुछ लोग आमिर की इस फिल्म को असल फिल्म से भी तुलना करते दिखाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: व्हील चेयर ही पर ही Rakesh Jhunjhunwala करने लगे डांस, वीडियो हो रहा है वायरल; आपने देखा क्या?