नई दिल्ली: आए रोज सोशल मीडिया पर किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर बहस होती रहती है. जिसमें एक धड़ा पक्ष और एक धड़ा विपक्ष में रहता है. हाल ही में भी एक मुद्दे पर जमकर बहस चल रही है. जिसमें बॉलीवुड के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने मुगलों की तुलना डाकुओं से की थी. मनोज मुंतशिर के इस बयान के बाद बहस शुरू हो गई और कई बड़ी हस्तियों ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल हाल ही में मनोज मुंतशिर का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि आपके पूर्वज कौन थे'. ये वीडियो 24 अगस्त को अपलोड किया गया. इस वीडियो में उन्होंने मुगलों को 'डकैत' बता दिया. मनोज की इस बात के बाद से बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस मुद्दे पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan) की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने ट्वीट कर मनोज मुंतशिर की आलोचना की है.



ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'ये बेहद खराब कविता है और बिल्कुल भी देखने लायक नहीं हैं. उन्हें पेन नेम छोड़ देना चाहिए क्यों आप ऐसे किसी नाम से पैसा कमाते हो जिससे आपको नफरत है'. दरअसल रिचा चड्ढा ने इशारों-इशारों में पेन नेम ''मुंतशिर' की बात कर रही थीं.



देश के निर्माता हैं मुगल: कबीर खान
इसके अलावा डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) ने मुगलों को राष्ट्र निर्माता तक करार दिया है. खान का कहना था कि, 'अगर हम फिल्मों में मुगलों को एक विलेन के तौर पर दिखाते हैं तो हमें इसकी वजह भी बताना चाहिए'. इतना ही नहीं कबीर खान ने एक इंटरव्यू में मुग़लों को असली राष्ट्र निर्माता कहा डाला है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम उन फिल्मों की इज्ज़त नहीं कर सकते जिसमें मुगलों को गलत ढंग से पेश किया गया हो. 


ZEE SALAAM LIVE TV