नसीरुद्दीन शाह और जावेद अख्तर के बयान की हिमायत में कई दिग्गज, जानिए क्या है विवाद
राइटर जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान तालिबान पर कमेंट करते हुए कहा था कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल जैसी तंजीमें भी तालिबान की तरह ही हैं.
नई दिल्ली: पिछले दिनों बॉलीवुड के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Nasiruddin Shah) ने तालिबान को लेकर पिछले दिनों दिए गए बयानों को उनकी हिमायत में 100 से ज्यादा लोग आगे आए हैं. इन दोनों की हिमायत करने वालों में पूर्व नौसेना चीफ एडमिरल, लक्ष्मीनारायण रामदास, फिल्म राइटर अंजुम राजाबली, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर आनंद पटवर्धन समेत 150 के करीब लोग हैं.
क्या कहा था जावेद अख्तर ने?
राइटर जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान तालिबान पर कमेंट करते हुए कहा था कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल जैसी तंजीमें भी तालिबान की तरह ही हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर इन्हें ज़रा सा मौका मिले तो ये हद पार करने में संकोच भी नहीं करेंगे लेकिन भारत की संविधान इनके लिए रुकावट बन रहा है.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की मां निधन, बॉलीवुड स्टार ने ट्वीट कर लिखी यह भावुक पोस्ट
क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह ने?
इसके अलावा पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. जिसमें वो कहते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं कि,"हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान का दोबारा हुकूमत पा लेना दुनियाभर के लिए फिक्र का बाइस (कारण) है." शाह आगे कहते हैं कि इससे कम खतरनाक नहीं है हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों को उन वहशियों (तालिबान) की जीत पर जश्न मनाना. आज हर हिंदुस्तानी मुसलमान को अपने आप से ये सवाल पूछना चाहिए कि उसे अपने मज़हब में सुधार और आधुनिकता चाहिए या वो पिछली सदियों के वहशीपन के साथ रहना चाहते हैं. पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ZEE SALAAM LIVE TV