प्रयागराज: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के ज़रिए शेयर की गई एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिये एक बुजुर्ग महिला एक साल पहले अपने घर से लापता होने के बाद फिर से अपने परिवार से मिल गई. 71 साल निर्मला देवी पिछले साल जुलाई में बिहार के दानापुर में मौजूद अपने घर से निकली थीं और परिवार ने उनका पता लगाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस साल मार्च में अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में प्रयागराज में थे. 15 मार्च को वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए नैनी इलाके के एक आश्रम में गए. उन्होंने आश्रम के लोगों के साथ अपने जन्मदिन का केक काटा.


यह भी पढ़ें: TikTok Star सोनाली फोगाट ने शेयर किया नया डांस VIDEO, दिलकश अदाओं के दीवाने हुए फैंस


कुछ दिन पहले उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इस इवेंट की एक तस्वीर पोस्ट की थी. निर्मला देवी के रिश्तेदार राम प्रताप सिंह ने फेसबुक फोटो देखा और परिवार वालों को जानकारी दी. 


लखनऊ में रहने वाली निर्मला देवी के भतीजे महेश मल ने कहा, "मेरी चाची 28 जुलाई, 2020 को दानापुर से घर से निकली थीं और जब हमने उनकी तलाश शुरू की, नहीं मिली. हमको इस बात का ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि वह प्रयागराज में रह सकती है. लेकिन जब हमें अपने एक रिश्तेदार के जरिए से खबर मिली कि उसे फेसबुक पोस्ट पर पोस्ट की गई तस्वीर में देखा जा सकता है, तो हम प्रयागराज पहुंचे और वह वहां हमको मिल गई. अब वह लखनऊ में हमारे साथ रह रही है."


आधारशिला वृद्धा आश्रम के प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि निर्मला देवी कुछ पारिवारिक कारणों से घर से निकली थीं. वह किसी तरह वाराणसी पहुंची, वहां से विंध्याचल और फिर प्रयागराज के जीरो रोड बस स्टॉप गई.


यह भी पढ़ें: Sunny Leone ने अलग ही अंदाज में दिखाए खुद के डांस मूव्स, देखिए खूबसूरत VIDEO


उन्होंने कहा,"पिछले साल 3 अगस्त को, उन्हें आश्रम लाया गया था. हमने उनके घर का पता लगाने की कोशिश की लेकिन सभी कोशिश बेकार साबित हुए क्योंकि उन्हें कुछ भी ठीक से याद नहीं था." निर्मला देवी की तीन बेटियां हैं, प्रतिभा, संगीता और प्रभा सिंह.


सुशील ने कहा कि जब परिवार के मेंबर्स ने निर्मला देवी से मुलाकात की और उनसे अपने साथ आने की गुज़ारिश की, तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह आश्रम में खुश और सहज हैं. हालाँकि, उन्होंने फिर से उनकी काउंसलिंग की जिसके बाद वह लखनऊ में अपने भाई के साथ रहने के लिए तैयार हो गई.


(इनपुट: आईएएनएस)


ZEE SALAAM LIVE TV