Big Boss 17 Winner: 'बिग बॉस 17' के विनर का खिताब हासिल करने वाले मुनव्वर फारुकी ने बताया कि कैसे उनकी जाती जिंदगी को नेशनल टीवी पर लाया गया. मुनव्वर ने कहा कि वह बिग बॉस शो में मनोरंजन के लिए गए थे, अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करने के लिए नहीं. शो में अपने 105 दिनों के सफर के दौरान मुनव्वर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. खास तौर पर से आयशा खान, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में एंट्री के दौरान दावा किया था कि स्टैंड-अप स्टार ने दो बार झूठ बोला था और सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो में एंट्री करने से पहले एक लड़की के सामने रिश्ते का प्रस्ताव भी रखा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपनी सभी पर्सनल बातें बताने के लिए निशाना बनाया गया, इस के जवाब में मुनव्वर ने कहा, आप यकीनी तौर पर लाइफ में ऐसी चीजों के लिए तैयार नहीं हैं. जब आपकी पर्सनल लाइफ में ऐसी परिस्थितियां आती हैं तो आप इसके लिए कभी तैयार नहीं होते. उन्होंने कहा कि मैं, शो में एंटरटेंमेंट के लिए गया था, मेरी प्राइवेट जिंदगी को इस तरह सामने लाने के लिए नहीं गया था. लेकिन ऐसी चीजों पर किसी का कंट्रोल नहीं है. उन्होंने कहा, यकीनी तौर से अपनी जिंदगी के हर पल और हर चीज़ में मैं अच्छा महसूस करता हूं.


 




उन्‍होंने कहा कि जो भी मुझे लगा कि मुझे अपने जिंदगी में बेहतरी या बदलाव की जरूरत है और मैं अब उस पर काम कर सकूंगा और उसका सामना कर सकूंगा.  मुनव्वर ने कहा कि मुझे लगता है कि बिग बॉस ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाने में अहम रोल निभाया है. अब जब शो खत्म हो गया है तो क्या वह बाकी 16 केंटेसटेंट्स के संपर्क में रहना चाहेंगे, जिनके साथ वो शो में प्यार और नफरत के रिश्ते में नजर आए थे. इसके जवाब में मुनव्वर ने कहा, "मैं द्वेष रखने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो चीजों को नजर अदाज करता है'. बता दें कि, मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें एक शानदार कार और ₹50 लाख का नकद ईनाम दिया गया.